सनद रहे कि श्री कुमार वर्तमान में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय हाजीपुर में पदस्थ है, इससे पूर्व वह धनबाद रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल फाइनेंस मैनेजर (डीएफएम) के पद भी कार्य कर चुके है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो कोयला मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी होते ही वह बीसीसीएल में अपना योगदान देंगे, जिसमें करीब एक माह का वक्त लग सकता है.
Advertisement
अनिमेष कुमार बने बीसीसीएल के सीवीओ
धनबाद. भारतीय रेल सेवा के अधिकारी अनिमेष कुमार को बीसीसीएल का नया मुख्य सतर्कता पदाधिकारी (सीवीओ) बनाया गया है. कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अंडर सेक्रेटरी छात्र मणी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. निदेशक स्तर की यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए है, जिसे दो सालों के लिए आगे भी […]
धनबाद. भारतीय रेल सेवा के अधिकारी अनिमेष कुमार को बीसीसीएल का नया मुख्य सतर्कता पदाधिकारी (सीवीओ) बनाया गया है. कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अंडर सेक्रेटरी छात्र मणी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. निदेशक स्तर की यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए है, जिसे दो सालों के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
सितंबर 2014 से प्रभार में सीवीओ पद : सितंबर 2014 से ही बीसीसीएल के सीवीओ (मुख्य सतर्कता पदाधिकारी) का पद प्रभार में चल रहा है. तत्कालीन सीवीओ पीके सिन्हा के सितंबर 2014 में कार्य मुक्त होने के पश्चात इसीएल के सीवीओ को बीसीसीएल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 29 मार्च 2017 को उनका कार्यकाल खत्म होने के पश्चात कोल इंडिया की सहायक कंपनी एमसीएल के सीवीओ मनऊर खुर्शीद को बीसीसीएल सीवीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement