21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल: केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में बोले बीसीसीएल के सीएमडी, श्रमिक समस्याओं का निदान करते हुए कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जाना है

धनबाद: बीसीसीएल के नये सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि श्रमिक समस्याओं का निदान करते हुए कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जाना है. वह मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में आयोजित केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी के विकास में सभी कर्मचारी, […]

धनबाद: बीसीसीएल के नये सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि श्रमिक समस्याओं का निदान करते हुए कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जाना है. वह मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में आयोजित केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी के विकास में सभी कर्मचारी, स्टाफ और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय है, खास कर सलाहकार समिति की भूमिका प्रमुख है.
इस दौरान श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा कंपनी की ज्वलंत समस्याओं से सीएमडी को अवगत कराते हुए उत्पादन तथा अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. सीएमडी ने कहा कि कंपनी की सभी समस्याओं का समाधान समय पर किया जायेगा. इसके लिए सलाहकार समिति से भी सहयोग की अपील की.

उपस्थित सभी समिति के सदस्यों का औपचारिक रूप से स्वागत महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आइच ने किया. वहीं श्रमिक प्रतिनिधियों ने सीएमडी श्री सिंह का स्वागत पुष्प-गुच्छ प्रदान कर किया. बैठक में प्रबंधन की ओर निदेशक (वित्त/कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक(असैनिक) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आइच तथा श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से पूर्व विधायक बच्चा सिंह, एसके बक्शी, अर्जुन सिंह, केडी पांडेय, केपी गुप्ता व आर तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें