27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कर्मी को बंधक बना सब स्टेशन में लूटपाट

भूली. भूली में चोरों का उत्पात नहीं थम रहा है. सोमवार को अपराधियों ने भूली ए बी ब्लॉक सब-स्टेशन को निशाना बनाते हुए वहां कार्यरत कर्मी विवेकानंद सिंह को बंधक बनाकर लगभग 47 हजार रुपये की सामग्री लूट ली. भुक्तभोगी विवेकानंद ने बताया की रात करीबी एक बजे सात अपराधियों ने सब स्टेशन पर धावा […]

भूली. भूली में चोरों का उत्पात नहीं थम रहा है. सोमवार को अपराधियों ने भूली ए बी ब्लॉक सब-स्टेशन को निशाना बनाते हुए वहां कार्यरत कर्मी विवेकानंद सिंह को बंधक बनाकर लगभग 47 हजार रुपये की सामग्री लूट ली. भुक्तभोगी विवेकानंद ने बताया की रात करीबी एक बजे सात अपराधियों ने सब स्टेशन पर धावा बोल दिया.

वह रात्रि पाली में अकेले ड्यूटी पर थे. अपराधी शटर तोड़कर अंदर घुसे और शोर मचाने पर हत्या की धमकी देते हुए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. उनका मोबाइल छीन लिया, गोदाम और कमरों की चाबी भी ले ली. चोरों ने लगभग एक बजे से साढ़े तीन बजे तक यहां जमकर लूटपाट की.

इस दौरान चोर दो बार यहां से सामान ले गये. फिर उन्हें मुक्त कर दिया. चोरों ने जाते-जाते उनका सिम कार्ड लौटा दिया. उन्होंने बताया की सभी अपराधियों टी शर्ट से अपना चेहरा छिपा रखा था. चोरी गये सामान में 200 मीटर रेबिट कंडक्टर, डॉग कंडक्टर 200 मीटर, 40 फीट की लैडन सीढ़ी, एक पुरानी साइकिल, एक मोबाइल, चार पिस एचवी एसवी चौक आदि शामिल हैं. चोरों के जाने के बाद विवेकानंद ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी. इसके बाद भली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

विद्युत कार्य हो सकता है प्रभावित
बिजली कर्मियों की मानें तो चोरों ने सब स्टेशन से तार, सीढ़ी आदि कई महत्वपूर्ण सामग्री चुरा ली है. इससे यहां लाइन की मरम्मत में परेशानी आ सकती है. सबसे अहम 40 फीट की लैडन सीढ़ी है. इसके बिना पोल या तार की मरम्मत में काफी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें