27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्रीनगर में 41 साल से हो रही है दुर्गापूजा

धनबाद: श्रीश्री दुर्गापूजा समिति शास्त्रीनगर बैंकमोड़ का इस साल पूजा का 41वां साल है. यहां की पूजा आडंबर से दूर पारंपरिक होती है. बेलबरन पूजा के साथ षष्ठी पूजा से मां का पट खुल जाता है. षष्ठी के सुबह पांच बजे, पुरोहित कमेटी के सदस्य मटकुरिया छठ तालाब से कोलाबोऊ को पालकी में लेकर आते […]

धनबाद: श्रीश्री दुर्गापूजा समिति शास्त्रीनगर बैंकमोड़ का इस साल पूजा का 41वां साल है. यहां की पूजा आडंबर से दूर पारंपरिक होती है. बेलबरन पूजा के साथ षष्ठी पूजा से मां का पट खुल जाता है. षष्ठी के सुबह पांच बजे, पुरोहित कमेटी के सदस्य मटकुरिया छठ तालाब से कोलाबोऊ को पालकी में लेकर आते हैं. ढाक की आवाज, शंख ध्वनि, उलूक ध्वनि के बीच कोलाबोऊ को पूजन स्थल पर आसन दिया जाता है.

सप्तमी से नवमी तक होती है खास पूजा
सप्तमी से नवमी तक पूजा खास होती है. षष्ठी से नवमी तक मां का भोग भक्तों के बीच बंटता है. दशमी को कलश विसर्जन कर दिया जाता है. प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले महिलाएं मां को पारंपरिक विदाई देती हैं. मटकुरिया छठ तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाती है.
दूर-दराज से आते हैं भक्त : यहां पूजा करने दूर-दराज से भक्त आते हैं. यहां मांगी गयी मन्नत माता रानी पूरी करती हैं. पुष्पांजलि में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भक्तों को पूजा में कोई परेशानी न हो समिति के सदस्य इसका ध्यान रखते हैं.
इन्होंने की थी शुरुआत
40 साल पहले दुर्गानाथ गोस्वामी, ए तिवारी, देवकी सिंह, हरिशंकर ने पूजा की शुरुआत की थी. पूजा तिवारी जी के घर से शुरू हुई थी. पूजा में सभी शामिल हो सकें इसलिए पंडाल में पूजा होने लगी.
ये हैं सक्रिय सदस्य
नागेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष, नारायण महतो, रामचंद्र यादव, निरंजन महतो, पशुपति नाथ गिरि उपाध्यक्ष, दिनेश महतो, सचिव, राहुल खत्री, किशन महतो, अंकित सिंह कोषाध्यक्ष, दीपू कुमार, सतीश महतो, शंकर रवानी, विकास कुमार संयुक्त सचिव, ललित झा, प्रदीप शर्मा, संतोष कुमार, रंजन महतो, भोला सोनी, मनोज गुप्ता, बबलू महतो आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें