न्यू क्वार्टर निवासी अमित कुमार व भौंरा बाजार निवासी रीतेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एक बाइक सवार व एक अन्य युवक 18-20 गायों को हांकते हुए भौंरा झरिया मार्ग पर झरिया की ओर जा रहे थे. वे जैसे ही भौंरा न्यू क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी उन पर अमित कुमार की नजर पड़ी. बोला कि कौन है जो मवेशियों को हांक कर ले जा रहा है.
इतना पूछना था कि वे गायों को छोड़कर, दोनों युवक बाइक से भौंरा हाइ स्कूल मैदान की ओर भाग खड़े हुए. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने के बाद रात में गायों को रखने लिए भौंरा अस्पताल कैंपस ले जाया गया. उसी समय सड़क से एक वाहन एक बाइक सवार गुजरा. अनुमान लगाया गया कि मवेशी तस्करों का वह वाहन था, जो इन 18-20 गायों को रात में कहीं लोड करता और पुरुलिया ले जाकर बेच देता. अक्सर बिरसा पुल होकर रात में मवेशी तस्कर अपना वाहन बंगाल ले जाते हैं.