धनबाद : वासेपुर आरा मोड़ निवासी गफ्फार होटल के मालिक अब्दुल गफ्फार के बेटे विक्की हत्याकांड में चार दिनों में पुलिस चार कदम नहीं पहुंची है. हत्या का आरोप टुन्ना के बेटे अमन व उसका दोस्त जीशान समेत उसके दोस्तों पर लगा है. पुलिस गिरफ्त से सभी दूर हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से केस में आधा दर्जन युवकों को नामजद किया गया है. लेकिन, पुलिस अमन व जीशान को ही आरोपी मान रही है. पुलिस का कहना है कि अमन का सगा भाई भी जीशान है. सगा भाई नहीं,
जीशान नामक दोस्त हत्याकांड का आरोपी है. जीशान की खोज में धनबाद ही नहीं, अन्य जगहों पर छापामारी की गयी है. दोनों फरार हैं. पुलिस परिजनों पर दबाव बना रही है कि दोनों को हाजिर करायें. पुलिस ने टुन्ना के भाई गुड्डू को दो दिनों तक थाना में रखा, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. गुड्डू को शुक्रवार को पीआर बॉन्ड पर पुलिस ने छोड़ दिया है.
आरोपियों में टुन्ना का भाई राजू खान के साथ फहीम के साले भोलू का बेटा राज का भी नाम है. बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार की रात भी भूली, पांडरपाला व वासेपुर में अमन व जीशान की खोज में छापामारी की है. अमन व जीशान का फोन लगातार बंद है. पुलिस अमन के साथ रहने वाले एक युवक को उठाकर थाना लायी है. युवक ने घटना के बाद से अमन से किसी तरह का संपर्क होने से इनकार किया है.