निरसा. जिला परिषद मद से निरसा हटिया रोड स्थित एक करोड़ की लागत से बन रहे मैरज हॉल बनने से पहले ही खंडहर बन रहा है. अब इस हॉल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. यहां सुबह से शाम तक लोग जुआ खेलते नजर आते हैं. निर्माण कार्य इतना घटिया है कि उसकी दीवारें धंस रही हैं. योजना 2010 -2011 में की है. छह-सात वर्षों में मैरज हॉल बनकर तैयार नहीं हुआ.
असामाजिक तत्वों के जमावड़ा से आसपास रहने वाले काफी आतंकित हैं. इसे देखने वाला न तो कोई जनप्रतिनिधि है और न ही विभागीय अधिकारी. एक वर्ष पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने भी स्थल निरीक्षण किया, लेकिन निर्माण कार्य पूरा करने की कोई पहल नहीं शुरू हुआ.
हॉल से इन पंचायतों को मिलेगा लाभ : हॉल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से हड़ियाजाम एवं भमाल पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा.भमाल पंचायत के मुखिया विजय कुमार, हरियाजाम के गौतम दत्ता, निरसा दक्षिण पंचायत के मजनू बाउरी व पिठाक्यारी के धनंजय बाउरी ने कहा कि कई वर्षों से निर्माण लंबित है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. निर्माण कार्य अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो विभागीय मंत्री से मिल कर शिकायत करेंगे.
जिप अध्यक्ष बोले
जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं ने कहा कि स्थल निरीक्षण कर विभागीय अफसरों को निर्माण पूरा करने को लिए कई बार कहा. जल्द इसका निर्माण पूरा करने की व्यवस्था की जायेगी.
जेइ ने कहा
जेइ जटरू उरांव ने कहा कि जब संवेदक ने ठेका लिया था, उस समय रेट काफी कम था. बाद में रिटेंडरिंग की गयी. विभाग ने कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से संवेदक को कार्य पूरा करने की चेतावनी दी है. कार्य पूरा नहीं होता है तो कार्रवाई की जायेगी.