Advertisement
घनुडीह ओपी में उपद्रव तोड़फोड़, आगजनी के बाद लाठी चार्ज
घनुडीह: घनुडीह ओपी पुलिस द्वारा चीनकोठी से छेड़खानी के आरोपी सूरज भुईयां को गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपी के समर्थक लोगों ने गुरुवार की रात साढ़े सात बजे ओपी में हमला बोल दिया. ओपी में घुस कर तोड़फोड़ की. कुर्सी-टेबल, बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा आदि को तोड़ दिया. सड़क को टायर जला कर जाम कर […]
घनुडीह: घनुडीह ओपी पुलिस द्वारा चीनकोठी से छेड़खानी के आरोपी सूरज भुईयां को गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपी के समर्थक लोगों ने गुरुवार की रात साढ़े सात बजे ओपी में हमला बोल दिया. ओपी में घुस कर तोड़फोड़ की. कुर्सी-टेबल, बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा आदि को तोड़ दिया. सड़क को टायर जला कर जाम कर दिया गया.
टूटे सामानों में आग लगा दी. उपद्रवियों की संख्या लगभग 50 थी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गये. पुलिस ने राजेंद्र दास नामक युवक को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस उससे उपद्रवियों का नाम-पता पूछ रही है. इधर, आरोपी युवक का इलाज चास के मुस्कान अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूछताछ में ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था.
क्या है मामला
सूरज भुईंया चीनकोठी की ही एक युवती से बराबर छेड़छाड़ करता था. गुरुवार को भी युवती को सूरज हाथ पकड़ कर खींच रहा था. परिजनों को सूचना मिली तो वे शाम लगभग पांच बजे ओपी पहुंचे और शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरज भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. गिरने से कान में चोट लग गयी. रक्तस्राव भी होने लगा. इसके बाद थानेदार ने झरिया राजग्राउंड स्थित प्रसाद नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया. डॉ नरेश प्रसाद ने बताया कि युवक अत्यधिक नशा करता है. पूर्व में भी मिर्गी का दौरा पड़ा था. पुलिस ने तुरंत उसे जमसं नेता को साथ देकर चास मुस्कान अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement