27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आइआइटी टीम बिहार रवाना

धनबाद: बिहार के बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए गुरुवार को आइआइटी आइएसएम, धनबाद की टीम शिवहर व सीतामढ़ी(बिहार) के लिए रवाना हुई. टीम अपने साथ मदद के तौर पर दवाइयां और कपड़े साथ ले जा रही है. टीम के सदस्य हिमांशु मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से बिहार के कई जिलों में ऐसी […]

धनबाद: बिहार के बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए गुरुवार को आइआइटी आइएसएम, धनबाद की टीम शिवहर व सीतामढ़ी(बिहार) के लिए रवाना हुई. टीम अपने साथ मदद के तौर पर दवाइयां और कपड़े साथ ले जा रही है. टीम के सदस्य हिमांशु मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से बिहार के कई जिलों में ऐसी त्रासदी आयी है कि जितनी मदद की जाये, कम है. जिन क्षेत्रों में बाढ़ आयी है, वहां अधिकांश फूस व अन्य अस्थायी मकान थे, जो बाढ़ में तबाह हो गये. लोगों ने किसी तरह जान बचायी है, लेकिन अब उनको सिर छुपाने के लिए छत नहीं है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य एजेंसी मदद में लगी है, लेकिन हमारा भी भारतीय और एक स्टूडेंट होने के नाते उनकी मदद करने का फर्ज बनता है.
चलाया ट्वीटर फ्लड : आइआइटी की टीम ने बुधवार रात नौ से 12 बजे तक ट्वीटर फ्लड चलाया. इस दौरान आइआइटी आइएसएम इनिसिएटिव हैश टैग सपोर्टिंग फ्लड विक्टिम के नाम से पीएमओ, केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया गया. इस दौरान टीम का हैश टैग टॉप ट्रेंडिंग के आठवें नंबर पर रहा. टीम की कोशिश है कि मदद के लिए लोगों को जागरूक भी करें.
वासेपुर ने बढ़ाया हाथ
बाढ़ पीड़ितों के लिए टीम बिहार में राहत शिविर लगा कर लोगों के बीच कपड़े व दवाइयों का वितरण करेगी. इसमें टीम का साथ पीएमसीएच, पटना और एम्स पटना की टीम देगी. कपड़े का कलेक्शन टीम ने बीसीसीएल कॉलोनी, आइआइटी आइएसएम टीचर्स कॉलोनी व संस्थान के स्टूडेंट्स से किया है. साथ ही ‘साथी’ एनजीओ की मदद से वासेपुर में मंगलवार से कलेक्शन शिविर लगाया गया था, जहां वासेपुर एवं भूली के लोगों से टीम को कपड़े, पैसे व दवाइयों की मदद मिली है. अभियान को सफल बनाने में कांग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी, इरफान आलम, उमराज, ताविश मल्लिक, अनस रजा, परवेज अंसारी, शमीम अनवर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें