वरीय नेता प्रह्लाद ने शिविर के पांचवें सत्र में बूथ स्तरीय संगठन पर चर्चा की. शिविर में बाघमारा विधायक ढुलू महतो, अशोक मिश्रा, विजय शर्मा, हरि प्रसाद अग्रवाल, बच्चू राय, सूर्यदेव मिश्रा, पप्पू सिंह, राकेश सिंह, धनेश्वर महतो, निरंजन गुप्ता, गुरमित सिंह, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, भरत शर्मा, अमित भगत, राजकुमार प्रमाणिक, राकेश हजारी, नागेश्वर सिंह, नरेश सिंह, बबलू मिश्रा, पंकज सिन्हा, अर्जुन महतो, छोटू चौहान, शम्मी शर्मा, फिरोज रजा, प्रदीप पांडे, मनोज लाला, धर्मेंद्र गुप्ता, राखी अग्रवाल, कंचन चौरसिया, कमला कुमारी, गीता सिंह, राजू शर्मा, राजा खान, उमेश हजारी, महरू महतो, उत्तम ग्याली, बबन सिंह, चंदन कुमार, डब्लू हाड़ी, ममता यादव आदि शामिल थे. संचालन महेश पासवान व धन्यवाद ज्ञापन प्रभात मिश्रा ने किया. विधायक ढुलू महतो ने शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं से मिल-जुलकर अध्यक्ष अमित शाह द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दिये लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया.
Advertisement
देश को शिखर तक ले जा सकती है भाजपा : गणेश
भाजपा के बाघमारा विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हो गया. दोपहर में कार्यक्रम स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा ने पूरे कतरास इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान नारेबाजी भी की गयी. कार्यक्रम से गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने दूरी बनाये रखी. कतरास: प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश […]
भाजपा के बाघमारा विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हो गया. दोपहर में कार्यक्रम स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा ने पूरे कतरास इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान नारेबाजी भी की गयी. कार्यक्रम से गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने दूरी बनाये रखी.
कतरास: प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने आज सुबह कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की जमकर क्लास ली. कई सवाल भी पूछे. प्रश्न सुनकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता हैरान थे. श्री मिश्रा ने कहा कि मिशन 2019 का लक्ष्य प्राप्त करना है. इस बार लोकसभा चुनाव में तीन चौथाई सीट लाना है. भाजपा ही देश को शिखर तक ले जा सकती है.
सबसे बड़ा ओहदा कार्यकर्ता का : मेयर
महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल : आज भाजपा वटवृक्ष का रूप ले चुकी है. पंडित दीनदयाल के विचार व उनके अनुपालन का परिणाम है कि पूरे देश में पार्टी का झंडा लहरा रहा है. भाजपा में सबसे बड़ा पद व ओहदा कार्यकर्ता का होता है. तीन वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं को धरातल पर उतारकर सबका विकास किया है. जनांदोलन बनाकर घर-घर तक शौचालय पहुंचाया है. स्वयंसहायता समूह बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
केंद्र व राज्य की योजनाएं घर-घर पहुंचायें : राज
विधायक राज सिन्हा : पाकिस्तान आये दिन धमकी देता रहता है, मगर इससे भारत डरने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे हेकड़ी दिखाने वालों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पिछले कई वर्षों से सेना का मनोबल गिर रहा था, किंतु जबसे नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं, सेना का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है. इस प्रशिक्षण शिविर में मिली जानकारियों को कार्यकर्ता आत्मसात करें. केंद्र व राज्य की योजना को घर-घर पहुंचायें.
सांसद के नहीं आने के पीछे रेललाइन तो नहीं
दो दिनी प्रशिक्षण शिविर में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय का नहीं आना चर्चा का विषय बना रहा. कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी बड़े चेहरे नजर आये. सांसद के साथ-साथ उनके कट्टर समर्थक भी शिविर में नहीं पहुंचे. जानकार बताते हैं कि डीसी रेल लाइन बंदी के बाद सांसद रवींद्र कुमार पांडेय कतरास शहर का रुख नहीं कर रहे हैं. शायद यही वजह हो सकती है कि उन्हाेंने कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement