21 अगस्त तक फैसला नहीं होने पर बैलेट पेपर पर महासचिव का निर्णय होगा. आम सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संचालन अजय नारायण लाल ने किया. आम सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष मणि शंकर केसरी, वरीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, प्रमोद गोयल, दिनेश हेलीवाल, विकास कंधवे, विनोद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, दिलीप सुबुकी, आशीष वर्मा, बुबन राव, श्याम गुप्ता, राज सिन्हा, विकास झाझरिया, सहित 49 चेंबर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Advertisement
जिला चेंबर: महासचिव पद पर चेतन गोयनका को सुरेंद्र और अजय की चुनौती, दो को मनायें या चुनाव में जायें
धनबाद: गहमागहमी के बीच गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में जिला चेंबर की आम सभा हुई. अगले टर्म (2017-19) के लिए सर्वसम्मति से पुन: राजेश गुप्ता को अध्यक्ष और अशोक साव को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया. लेकिन महासचिव पद पर आमसहमति नहीं बन सकी. तीन दावेदार चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण सामने […]
धनबाद: गहमागहमी के बीच गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में जिला चेंबर की आम सभा हुई. अगले टर्म (2017-19) के लिए सर्वसम्मति से पुन: राजेश गुप्ता को अध्यक्ष और अशोक साव को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया. लेकिन महासचिव पद पर आमसहमति नहीं बन सकी. तीन दावेदार चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण सामने आये. तीनों उम्मीदवारों के बीच लंबे समय तक मान मनौव्वल का दौर चला. लेकिन बात नहीं बनी. लिहाजा तीन उम्मीदवारों को 21 अगस्त शाम पांच बजे तक का समय दिया गया.
समय दिया गया, पर नहीं बनी सहमति : आम सभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद नयी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई. आम सभा ने पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर केसरी व सरायढेला चेंबर अध्यक्ष शीवाशीष पांडेय को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया. तीनों पदाधिकारी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगा गया. एकमात्र राजेश गुप्ता का प्रस्ताव आया. लिहाजा सर्वसम्मति से राजेश गुप्ता को अध्यक्ष चुन लिया गया. महासचिव पद के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा गया. चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण लाल का प्रस्ताव आया. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव मांगा गया तो अशोक साव, दिलीप सुबुकी, उदय वर्मा व विनोद गुप्ता का नाम आया. महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी पदाधिकारियों को आपसी सहमति के लिए कुछ समय दिया गया. कोषाध्यक्ष पद पर अशोक साव के पक्ष में दिलीप सुबुकी, उदय वर्मा व विनोद गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि महासचिव पर लगभग आधे घंटे तक का समय दिया गया लेकिन सहमति नहीं बनी.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई : नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष अशोक साव को डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जगनानी, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के सचिव विकास कंधवे, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष अाशीष वर्मा, रांगाटांड़ चेंबर सचिव श्याम गुप्ता आदि ने बधाई दी है.
सात घंटे चली सभा : जिला चेंबर की पहली बार आम सभा लगातार सात घंटे तक चली. दोपहर 12 बजे सत्र शुरू हुआ. अपराह्न तीन बजे आम सभा समाप्त की गयी. इसके बाद नयी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई. शाम छह बजे तक अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर सहमति बन गयी. लेकिन महासचिव पर आम सहमति के लिए एक घंटे तक आम सभा को इंतजार करना पड़ा, उसके बाद भी सहमति नहीं बनी. लिहाजा 21 अगस्त तक मौका दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement