21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस : फाइनल रिहर्सल आज, सजेंगे चौक-चौराहे

धनबाद. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. रविवार को मुख्य समारोह का फाइनल रिहर्सल होगा. साथ ही सोमवार से शहर के सभी चौक-चौराहे सजाये जायेंगे. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउण्ड) में होगा. यहां उपायुक्त ए दोड्डे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद आर्कषक परेड होगा. परेड में […]

धनबाद. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. रविवार को मुख्य समारोह का फाइनल रिहर्सल होगा. साथ ही सोमवार से शहर के सभी चौक-चौराहे सजाये जायेंगे. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउण्ड) में होगा. यहां उपायुक्त ए दोड्डे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद आर्कषक परेड होगा. परेड में जिला सशस्त्र पुलिस, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, जैप, होम गार्ड, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य शामिल होंगे. किड्स गार्डेन स्कूल की छात्राएं राष्ट्रीय गान पेश करेंगी.

साथ ही इसी स्कूल के छात्र बैंड बजायेंगे. मंगलवार को गोल्फ मैदान के बाद पूर्वाह्न 10 बजे समाहरणालय, 10.15 बजे एसएसपी कार्यालय, 10.30 बजे अनुमंडल कार्यालय, 10.45 बजे मिश्रित भवन, 11 बजे गांधी सेवा सदन तथा 11.45 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन होगा. शाम में जिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा न्यू टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा. 15 अगस्त को ड्राइ डे भी घोषित कर दिया गया है. 14 अगस्त से ही शहर के चौक-चौराहे सजाने के भी आदेश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें