साथ ही इसी स्कूल के छात्र बैंड बजायेंगे. मंगलवार को गोल्फ मैदान के बाद पूर्वाह्न 10 बजे समाहरणालय, 10.15 बजे एसएसपी कार्यालय, 10.30 बजे अनुमंडल कार्यालय, 10.45 बजे मिश्रित भवन, 11 बजे गांधी सेवा सदन तथा 11.45 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन होगा. शाम में जिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा न्यू टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा. 15 अगस्त को ड्राइ डे भी घोषित कर दिया गया है. 14 अगस्त से ही शहर के चौक-चौराहे सजाने के भी आदेश दिये गये हैं.