17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं नामांकन और परीक्षा केंद्र बन कर रह जाएं +2 हाइस्कूल

धनबाद: शिक्षक नियुक्ति नहीं हुई तो जिले के प्लस टू स्कूल नामांकन और परीक्षा केंद्र बन कर रह जायेंगे. वजह है स्कूलों में सत्र 2017-19 के लिए नामांकन तो लिये जा रहे हैं, लेकिन पठन-पाठन के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. स्कूलों में नामांकन लिये जा सकें, इसके लिए एक-एक शिक्षक-शिक्षिकाओं को वहां प्रतिनियुक्त […]

धनबाद: शिक्षक नियुक्ति नहीं हुई तो जिले के प्लस टू स्कूल नामांकन और परीक्षा केंद्र बन कर रह जायेंगे. वजह है स्कूलों में सत्र 2017-19 के लिए नामांकन तो लिये जा रहे हैं, लेकिन पठन-पाठन के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. स्कूलों में नामांकन लिये जा सकें, इसके लिए एक-एक शिक्षक-शिक्षिकाओं को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. जिले में कुल 18 प्लस टू स्कूल हैं.

इनमें नौ पुराने स्कूल हैं, जहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है. इसके अलावा नौ ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें प्लस टू में उत्क्रमित किया गया है. नये प्लस टू स्कूलों में सभी शिक्षक पद रिक्त हैं. यहां 12 विषयों के लिए संभावित सृजित पद 12 होंगे. पुराने प्लस टू स्कूलों का भी हाल बेहतर नहीं है. इन स्कूलों में कुल 103 स्वीकृत पदों में 54 पदों पर शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं एवं 49 पद रिक्त हैं. वहीं नये प्लस टू स्कूलों में संभावित स्वीकृत पद लगभग 103 हैं.

स्वैच्छिक सेवा से मिले शिक्षक : हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए एसडीएम एवं डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने स्वैच्छिक सेवा देने वाले योग्य लोगों के आवेदन मांगे थे. लगभग 200 ऐसे लोगों के आवेदन मिले हैं, जो स्वैच्छिक सेवा के तहत हाई स्कूलों में शिक्षा देने को तैयार हैं. हालांकि यह कितना सफल होगा, यह आनेवाला वक्त ही बतायेगा. बहरहाल बच्चों के नामांकन हो रहे हैं, लेकिन पढ़ाने को शिक्षक नहीं हैं.
पुराने प्लस टू हाई स्कूलों का हाल
स्कूल का नाम स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त
एसएसएलएनटी बालिका +2 स्कूल 12 9 3
झरिया राज प्लस टू स्कूल झरिया 12 10 2
जेकेआरआर +2 स्कूल, चिरकुंडा 12 7 5
जीएनएम +2 स्कूल, कतरासगढ़ 12 0 12
उत्क्रमित +2 स्कूल, गोविंदपुर 11 6 5
उत्क्रमित +2 स्कूल, बलियापुर 11 5 6
उत्क्रमित +2 स्कूल, टुंडी 11 7 4
उत्क्रमित +2 टीएपी उवि तोपचांची 11 7 4
उत्क्रमित +2 डीपीएलएमए नावागढ़ 11 3 8
कुल 103 54 49
इन विषयों के शिक्षक पद हैं स्वीकृत
हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, मैथिली, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, गणित एवं वाणिज्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें