इसमें दोषी पाये गये लोगों से लगभग 1.78 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया. रेल संपत्ति पर कब्जा के 48 केस दर्ज हुए, 40 लोगों को गिरफ्तार कर 2.83 लाख रुपये जुर्माना, जंजीर खींचने में 396 लोगों को पकड़ा तीन लाख जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 662 अवैध वेंडरों से 6.97 लाख रुपए जुर्माना, यात्रियों से दुर्व्यवहार मामले में हिरासत में लिये 688 लोगों से 55 लाख रुपये वसूला गया. बिना कारण स्टेशन में घूमने, दूसरों की आरक्षित सीट पर कब्जा एवं गाड़ियों की छत या पायदान पर यात्रा करने आदि मामलों में लगभग 1354 लोगों को पकड़ा गया.
महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा जुलाई में व्यापक अभियान चलाया गया. इसमें 1275 लोगों को महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. उनसे 3.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी तरह, ट्रेनों में धूम्रपान करते 639 लोग हिरासत में लिये गये. उनसे 1.28 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.