Advertisement
एनजीओ की तरह काम करें भाजयुमो कार्यकर्ता : विरंची
धनबाद: भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी एवं बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा है कि युवा मोरचा कार्यकर्ताओं को एनजीओ की तरह काम करना चाहिए. घर-घर जा कर मोदी एवं रघुवर सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहिए. रविवार को यहां जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरंची ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं […]
धनबाद: भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी एवं बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा है कि युवा मोरचा कार्यकर्ताओं को एनजीओ की तरह काम करना चाहिए. घर-घर जा कर मोदी एवं रघुवर सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहिए.
रविवार को यहां जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरंची ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ी है. 2019 चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोगों को भाजपा से काफी आशाएं व अपेक्षाएं हैं. विरोधी दल के लोग केवल नकारात्मक राजनीति करते हैं. ऐसे में भाजयुमो समर्थकों को घर-घर जा कर दोनों सरकारों की उपलब्धि बतानी चाहिए. बताया कि 14 अगस्त को शहर के जेपी चौक बैंक मोड़ से ले कर रणधीर वर्मा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इस यात्रा में सांसद पीएन सिंह के अलावा विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, ढुलू महतो एवं वह खुद भी शामिल होंगे.
नौ अगस्त को भ्रष्टाचार भारत छोड़ो आंदोलन: इससे पहले भाजयुमो की बैठक जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो’ आंदोलन सफल बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफलता के लिए भी रणनीति बनायी गयी. बैठक का संचालन महामंत्री तमाल राय एवं धन्यवाद ज्ञापन अवध बिहारी राम ने किया. बैठक को भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राकेश चौधरी, अनुराग जायसवाल, गुड्डू सिंह, हरि शंकर साव, हुलास दास, रींकू शर्मा, विमान गोस्वामी, जयंत चौधरी, अभिषेक सिंह, संजय सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, तुलिका चक्रवर्ती, राणा मनीष सिंह, रोहित महतो सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement