21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसने से रोका तो अपराधियों ने महिला पर किया हमला, घायल

लोदना: अगर देर रात आपके घर के आसपास किसी महिला या बच्चे के रोने की आवाज आये, तो आप अचानक दरवाजा न खोल दें. हाे सकता है, इस आवाज के पीछे कोई रहस्य छुपा हो. आजकल अपराधी ऐसी आवाज का फायदा उठा कर घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला […]

लोदना: अगर देर रात आपके घर के आसपास किसी महिला या बच्चे के रोने की आवाज आये, तो आप अचानक दरवाजा न खोल दें. हाे सकता है, इस आवाज के पीछे कोई रहस्य छुपा हो. आजकल अपराधी ऐसी आवाज का फायदा उठा कर घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लोदना ओपी क्षेत्र के श्रमिक कल्याण पुराना कलाली पट्टी मुहल्ला में शनिवार की रात सामने आया. लूटपाट की मंशा से आये आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को लेकर मुहल्ले में पूरी रात अफरातफरी का माहौल रहा.

आक्रोशित लोग लाठी-डंडा लेकर अपराधियों को खोजते रहे. दरअसल, अपराधियों ने लूटपाट में विफल रहने पर कलाली पट्टी निवासी गीता देवी पर हमला बोल उसे घायल कर दिया था. लोगों ने घायल महिला का लोदना बाजार के एक मेडिकल हॉल में प्राथमिक उपचार कराया. सूचना पाकर रविवार की सुबह लोदना ओपी के सअनि राघवेंद्र प्रसाद व शंकर उरांव मौके पर पहुंचे.

पीड़िता गीता देवी व आसपास के लोगों से पूछताछ की. पीड़िता ने रविवार को लोदना ओपी में घटना की शिकायत की. सअनि राघवेंद्र प्रसाद ने कहा कि रात में कोई अनजान व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उसके साथ मारपीट न करें. पुलिस को सूचना दें. ऐसी हालात में कोई निर्दोष व्यक्ति भी इसका शिकार हो सकता है. वहीं अभियंता टीके दुबे ने कहा कि डीजी प्लांट से जो बिजली आपूर्ति मैन स्विच में आती है. वह मेन स्विच रात के करीब 1 बजे ब्लास्ट कर गया था. इस कारण बिजली गुल हो गयी. मरम्मत कार्य जारी है. जल्द बिजली बहाल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें