24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू समर्थकों की फायरिंग से थर्राया फुलारीटांड़

तनाव. बाघमारा विधायक के कार्यकर्ताओं ने कारू यादव की नमक फैक्टरी पर बोला हमला तोड़फोड़ व फायरिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी फुलारीटांड़-डुमरा मुख्य मार्ग को जाम किया गुरुवार को हुई थी दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत फुलारीटांड़ : बुदौरा-महेशपुर रेल लाइन के समीप छाई उठाव को लेकर […]

तनाव. बाघमारा विधायक के कार्यकर्ताओं ने कारू यादव की नमक फैक्टरी पर बोला हमला

तोड़फोड़ व फायरिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
फुलारीटांड़-डुमरा मुख्य मार्ग को जाम किया
गुरुवार को हुई थी दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत
फुलारीटांड़ : बुदौरा-महेशपुर रेल लाइन के समीप छाई उठाव को लेकर गुरुवार को हुई दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत का मामला गरमा गया है. शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से फुलारीटांड़ थर्रा उठा. शाम 4.30 बजे विधायक ढुलू महतो के समर्थक दर्जनों की संख्या में जुलूस की शक्ल में फुलारीटांड़ खटाल पहुंचे और झामुमो नेता कारू यादव की नमक फैक्टरी पर हमला बोल दिया. हवाई फायरिंग करने के बाद फैक्टरी में तोड़फोड़ की, फिर वहां से आराम से चलते बने.
खटाल पर हमला व गोली चलाने की घटना से नाराज महिला-पुरुष व बच्चे लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर आये. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस बीच कई बार भगदड़ की स्थिति बन पड़ी. आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर फुलारीटांड़-डुमरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम हटाने के लिए आंदोलनकारियों की पुलिस से कई बार नोकझाेंक भी हुई. इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी के आश्वासन पर करीब एक घंटे के बाद लोग सड़क से हटे.
पुलिस के सामने हमलावर कर रहे थे फायरिंग
हमलावरों में पुलिस को लेकर कोई खौफ नहीं था. खटाल के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में हमलावर गोली चलाते रहे और वह मूकदर्शक बनी देखती रही. गुरुवार को हुए हिंसक संघर्ष के बाद बाघमारा डीएसपी बहामन टूटी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस स्थिति नियंत्रित करने के लिए छाई स्थल और आशा कोठी खटाल में कैंप किये हुए है. एहतियातन पुलिस की अतिरिक्त टीमें मंगवायी गयी हैं. फिलहाल फुलारीटांड़ से आशा कोठी तक का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें