दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. आशंका है कि कहीं भयावह स्थिति न उत्पन्न हो जाये. कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. हवन करने वालों में प्रभात सुरोलिया, पप्पू बगेड़िया, निर्मल पोद्दार, अनूप गार्डी, बबुआ यादव, रामकिशोर यादव, रोहित पोद्दार, मिठू जगनानी, धीरज रवानी, रूपेश निषाद, उज्ज्वल कुमार, नंदकिशोर यादव, शंभु यादव, राजा यादव आदि शामिल थे. वहीं मंदिर के पुजारी पंडित नंद कुमार पाठक ने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाये. पिछले 55 वर्षों से लक्ष्मी-नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनायी जाती रही है.
Advertisement
प्रशासन को जगाने के लिए किया हवन
धनबाद: जिला प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए बुधवार को बैंक मोड़ चेंबर ने लक्ष्मी-नारायण मंदिर (धनसार) के बाहर हवन-पाठ किया. इस दौरान जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व नगर निगम की आहूति दी गयी. हवन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बैंक मोड़ चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया ने […]
धनबाद: जिला प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए बुधवार को बैंक मोड़ चेंबर ने लक्ष्मी-नारायण मंदिर (धनसार) के बाहर हवन-पाठ किया. इस दौरान जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व नगर निगम की आहूति दी गयी. हवन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बैंक मोड़ चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि आठ माह पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मंदिर के सामने खुदाई की गयी थी. मंदिर के सामने से पानी बहता रहता है.
इस कारण कचरा-मिट्टी से नारकीय स्थिति बन गयी है. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश का रास्ता नहीं मिल रहा है. 14 अगस्त को जन्माष्टमी है. मंदिर में श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी लगाई जाती है. यहां दो दिनों का मेला भी लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement