Advertisement
बरटांड़ और बेकारबांध के लोगों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, कहा-माहौल खराब होगा शहर में सरकारी शराब दुकानों का विरोध
धनबाद: बरटांड़ और बेकारबांध में सरकारी शराब दुकानों का विरोध हो रहा है. लोगों ने डीसी से शिकायत करते हुए दुकान बंद कराने की मांग की है. रिहायशी इलाके में शराब दुकान बंद करने का आग्रह किया जा रहा है. चीरागोड़ा में विरोध के कारण शराब की दुकान नहीं खुल सकी. फिलहाल जिले में कुल […]
धनबाद: बरटांड़ और बेकारबांध में सरकारी शराब दुकानों का विरोध हो रहा है. लोगों ने डीसी से शिकायत करते हुए दुकान बंद कराने की मांग की है. रिहायशी इलाके में शराब दुकान बंद करने का आग्रह किया जा रहा है. चीरागोड़ा में विरोध के कारण शराब की दुकान नहीं खुल सकी. फिलहाल जिले में कुल 25 देशी-विदेशी सरकारी शराब दुकानें चल रही हैं.
बेकारबांध के लोगों ने डीसी को दिये पत्र में कहा है कि बेकारबांध में एक ही मार्केट है जहां महिलाएं खरीदारी के लिए जाती हैं. चंद कदम की दूरी पर ही सूर्य मंदिर है. शराब दुकान के बगल में अपार्टमेंट, स्कूल व बैंक है. शराब दुकान खोलने से शांति भंग होने की आशंका है. उत्पाद कमिश्नर, धनबाद विधायक व स्थानीय वार्ड पार्षद को भी पत्र दिया गया है. बरटांड़ की दुकान का कल भी विरोध हुआ था. शराब दुकान पर भीड़ व शराब लेकर अगल-बगल पीने से दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित आवेदन पर दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं. दूसरी ओर बरटांड़ के लोगों ने डीसी को ज्ञापन देकर घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खोलने का आग्रह किया है.
सिटी प्लाजा की शराब दुकान करा दी बंद
जोड़ापोखर रोड में हावड़ा मोटर्स के पास सिटी प्लाजा परिसर में शराब दुकान को आज से बंद कर दिया गया है. सरकारी विदेशी शराब की दुकान मंगलवार को खुली थी. बुधवार को एक बजे स्टाफ दुकान खोलने आये तो अपार्टमेंट की महिलाएं व पुरुष वहां जमा हो गये और दुकान खोलने नहीं दिया. महिलाएं व पुरुष दुकान के सामने कुरसी लगाकर बैठ गये. पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष सोहराब व सचिव अजय नारायण लाल भी पहुंच गये. बैंक मोड़ थाना को भी सूचना दी गयी. सिटी प्लाजा व कृष्णा अर्पाटमेंट समेत अन्य आसपास के लोगों को बैंक मोड़ थानेदार ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. विरोध की सूचना पर सहायक उत्पाद आयुक्त ने दुकान बंद करने का आदेश दिया. दुकान आज नहीं खुली.
विरोध पर चीरागोड़ा की दुकान नावाडीह शिफ्ट
चीरागोड़ा में शराब दुकान नहीं खोली जायेगी. इसके बदले नावाडीह में शराब दुकान खोल दी गयी है. स्थानीय लोगों ने चीरागोड़ा में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया था.
और आठ सरकारी शराब दुकान शुरू होगी आज से
जिले में और आठ शराब दुकान गुरुवार से खुल जायेगी. स्वीकृति मिलने के बाद इन दुकानों के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कोलाकुसमा, मुनीडीह-पुटकी, जोड़ाफाटक रोड में देशी व विदेशी शराब दुकानें गुरुवार से संचालित होगी. उत्पाद विभाग धैया व बरवाअड्डा के बीच एनच से पांच सौ मीटर की दूरी पर दुकान के लिए जगह खोज रहा है.
सहायक उत्पाद आयुक्त का कहना है
बरटांड़, बेकारबांध व सिटी प्लाजा में पहले से भी शराब दुकानें चल रही थीं. जब अनुज्ञप्तिधारी दुकान चला रहे थे तो किसी ने विरोध नहीं किया. सरकारी दुकान खुलने पर विरोध किया जा रहा है. सिटी प्लाजा की दुकान को बंद करा दिया गया है. ऐसे में अगर संबंधित जगह पर अवैध व नकली शराब के सेवन से जानमाल की क्षति होती है तो इसकी जिम्मेवारी क्या वे लोग लेंगे?
डा राकेश कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त, धनबाद
शराब चीज ही ऐसी है…दुकानों में लग रही कतार
दुकानों की संख्या और समय घट जाने से पीने वालों को परेशानी हो रही है. लिहाजा सरकारी शराब दुकानों में लंबी लाइन लग रही है. बरटांड़ व बेकारबांध में लाइन इतनी लंबी हो जा रही है कि सड़क पर यातायात बाधित हो जा रहा था. विदित हो कि शहर में शराब दुकानों की संख्या आधी से भी कम हो गयी है. दुकान दिन के एक बजे से खुलती है और रात में निर्धारित समय 10 बजे बंद हो जा रही है. दुकान में निर्धारित मात्रा में ही शराब मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement