21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदा पानी की सप्लाई से बीमारी की आशंका

धनबाद. शहर के कई मुहल्लों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. ऐसा पिछले एक सप्ताह से हो रहा है. इसके बावजूद पेयजल एवं आपूर्ति विभाग ने अबतक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है. विभागीय अभियंता ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली है. […]

धनबाद. शहर के कई मुहल्लों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. ऐसा पिछले एक सप्ताह से हो रहा है. इसके बावजूद पेयजल एवं आपूर्ति विभाग ने अबतक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है. विभागीय अभियंता ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली है. गंदे पानी के कारण लोगों के बीमार पड़ने का खतरा बना हुआ है. शहर में मनईटांड़, गांधी रोड, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक के निकट लगे स्टैंड पोस्ट से गंदा पानी आ रहा है. चाय की दुकान और होटलों में लोगों को यही पानी पिलाया जा रहा है. जिनके घरों से वाटर प्यूरीफायर नहीं हैं, वे भी यही पानी पीने को विवश हैं.
एसडीओ ने की जांच : गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर लगातारआ रही शिकायत के बाद एसडीओ (सहायक अभियंता) राहुल प्रियदर्शी ने भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और हीरापुर पानी टंकी की जांच की. वहां का पानी साफ मिला तो उसके बाद आगे की जांच नहीं की गयी.
पाइप लाइन के कारण दिक्कत : जलापूर्ति व्यवस्था की देखरेख करनी वाली एजेंसी वी टैक के प्रबंधक सुबीर दत्ता ने बताया कि यहां पानी में गड़बड़ी नहीं है. पानी साफ करने के बाद ही आपूर्ति की जा रही है. पाइप लाइन पुरानी होने या पाइप लाइन में नाला आदि का पानी घुस जाने से पानी गंदा आ रहा है. शिकायत मिलने पर जांच भी करायी गया, लेकिन काेई गड़बड़ी नहीं मिली. अगर पानी गंदा होता तो सभी 19 जलमीनारों से गंदा पानी ही आता. आज एक गाड़ी फिटकिरी मंगायी गयी है. कल दो ट्रक और आयेगी.
मेंटेनेंस का पांच करोड़ रुपया बकाया : जलापूर्ति व्यवस्था का मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी का पांच करोड़ विभाग पर बकाया है. प्रबंधक सुबीर दत्ता ने बताया कि पिछले दो साल से उनकी एजेंसी को पैसे नहीं मिले हैं. उच्च प्रबंधन ने सामग्री खरीदने पर रोक लगाने को कहा है. 31 मार्च, 2017 को उनका टर्म पूरा हो गया है. ऐसे में हायर ऑर्थोरिटी का कहना है कि एक्सटेंशन नहीं मिला तो मार्च के बाद की राशि का भुगतान नहीं हो पायेगा. बकाया राशि नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ायी है.
पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी, उसे ठीक कराया जा रहा है. आज कुछ जगहों पर ठीक पानी आया है. पानी स्वच्छ है, पाइप लाइन में ही गड़बड़ी है. जहां कहीं से शिकायत मिली है, वहां पाइप लाइन की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही समस्या दूर कर ली जायेगी. गंदा पानी आये तो कॉल सेंटर के 9234389777 नंबर पर शिकायत दर्ज करायें, समस्या दूर की जायेगी.
राहुल प्रियदर्शी, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें