28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : सीपी कैडर के दो अधिकारी बने जीएम

धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन ने कोल प्रिपरेशन (सीपी) संभाग के दो अधिकारियों को मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक रूप में पदोन्नत किया गया है. इस आलोक में कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक बीसीसीएल मुख्य प्रबंधक (सीपी) केपी शर्मा व सत्य भूषण मिश्रा को इ-7 से इ-8 ग्रेड […]

धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन ने कोल प्रिपरेशन (सीपी) संभाग के दो अधिकारियों को मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक रूप में पदोन्नत किया गया है. इस आलोक में कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

इसके मुताबिक बीसीसीएल मुख्य प्रबंधक (सीपी) केपी शर्मा व सत्य भूषण मिश्रा को इ-7 से इ-8 ग्रेड यानी, मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक में पदोन्नत किया गया है. विभागीय व विजिलेंस क्लियरेंस मिलने के बाद ही दोनों अधिकारियों का प्रमोशन प्रभावी होगा.

एक्सवेशन के 21 बने महाप्रबंधक, बीसीसीएल से एक शामिल : कोल इंडिया प्रबंधन ने एक्सवेशन संभाग के 21 अधिकारियों को महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नत किया है. कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक की जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 अधिकारियों को इ-7 से इ-8 ग्रेड, यानी मुख्य प्रबंधक (एक्सवेशन) से महाप्रबंधक में प्रोन्नत किया गया है. बीसीसीएल के मुख्य प्रबंधक आर भट्टाचार्या को प्रोन्नत करते हुए महाप्रबंधक बनाया गया है. सनद रहे कि कोल इंडिया प्रबंधन ने 29 से 31 जुलाई को इंटरव्यू लिया था, जिसके आलोक में ही प्रमोशन लिस्ट जारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें