27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपक्षीय वार्ता में समझौता, मवि धैया के पास से होगा रास्ता, आइआइटी प्रबंधन व लाहबनी के लोग तय करेंगे रास्ता

धनबाद: लाहबनी के लोग और आइआइटी आइएसएम प्रबंधन मिल कर अगले तीन महीने में रास्ता तय कर लेंगे. इसके लिए लाहबनी के लोगों और आइआइटी प्रबंधन की अलग-अलग कमेटी बनेगी. दोनों कमेटी की बैठक महीने में दो बार होगी. इसके अलावा मध्य विद्यालय, धैया के निकट से भी एक रास्ता मिलेगा. रानी बांध, धैया की […]

धनबाद: लाहबनी के लोग और आइआइटी आइएसएम प्रबंधन मिल कर अगले तीन महीने में रास्ता तय कर लेंगे. इसके लिए लाहबनी के लोगों और आइआइटी प्रबंधन की अलग-अलग कमेटी बनेगी. दोनों कमेटी की बैठक महीने में दो बार होगी. इसके अलावा मध्य विद्यालय, धैया के निकट से भी एक रास्ता मिलेगा. रानी बांध, धैया की ओर का आइआइटी का गेट पहले नौ बजे रात तक ही खुला रहता था, जो अब रात दस बजे तक खुला रहेगा. इसके अलावा आपात स्थिति केलिए एक फोन नंबर होगा, ताकि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के लिए इस गेट को देर रात भी समय रहते खोल दिया जाये.

यह समझौता सोमवार को एसडीएम कार्यालय में आइआइटी आइएसएम प्रबंधन, जिला प्रशासन और आंदोलनकारियों की त्रिपक्षीय वार्ता में हुआ. वार्ता में एसडीएम राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार, आइआइटी के रजिस्ट्रार एमके सिंह, एसइओ राम मनोहर, अनशनकारी अतुल आनंद झा, सीताराम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, बिंदु देवी आदि थे.

रिंग रोड बनाने की योजना: लाहबनी के लोगों को रास्ता कैसे दिया जाये, इस पर आइआइटी प्रबंधन और लाहबनी के लोग मिल कर तय करेंगे. दोनों ओर से कमेटियां अपनी-अपनी सुझाव देगी. आइआइटी प्रबंधन रिंग रोड भी बनाना चाहता है, लेकिन कहीं-कहीं उसे जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्य लटका हुआ है. वार्ता के दौरान 28 जुलाई से अनशन पर बैठे अतुल आनंद झा का अनशन एसडीएम श्री कुमार ने जूस पिला कर तुड़वाया. सनद हो अनशन पर प्रवीण झा भी बैठे थे.
आज लिखित में मिलेगा समझौता : आइआइटी आइएसएम प्रबंधन के साथ वार्ता को लेकर सुबह से ही आइआइटी के मेन गेट (अनशन स्थल) पर लोगों की गहमा-गहमी देखी जा रही थी. शाम को यहां से वार्ता के लिए जाने और फिर वापस आने तक लोग समझौते का इंतजार करते रहे. लोगों में वार्ता के निर्णय को जानने की उत्सुकता थी. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी इकट्ठा हुई थीं. वार्ता के बाद सबको समझौते के बारे में बताया गया. मंगलवार को समझौते को लिखित रूप से सभी पक्षों को दिया जायेगा.
मिलेगा हेल्पलाइन नंबर
रानी बांध, धैया की ओर का आइआइटी का गेट अब रात दस बजे तक खुला रहेगा. रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक गेट पर गार्ड तैनात किया जायेगा. आइआइटी प्रबंधन एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा. इस पर फोन करने पर गार्ड आपात स्थिति में यह मेन गेट खोल देगा. वहीं मवि धैया के निकट एक गेट लगाया जायेगा, जो 24 घंटे खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें