टीम ने संवारडीह में आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में बंगला ईंट का प्रयोग, चैनपुर में खोहो नदी में घाट निर्माण में बिना नींव खोदे ही पत्थर की जुड़ाई, बैधनावाडीह में पीसीसी निर्माण, पथराकुल्ही में एक भी शौचालय का काम पूरा नहीं होना व नित्यानंद गोस्वामी के शौचालय में दो दीवारों का प्रयोग, देवग्राम में पूरण रजवार एवं धनेश्वर रजवार की जमीन पर डोभा निर्माण एक लेयर में करना, 10020 रुपये की निकासी के बाद भी कार्य पूरा नहीं होने का जिक्र किया है. इस मामले में मुखिया का पक्ष लेने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
Advertisement
कुमारजोरी पंचायत: बाघमारा बीडीओ के आदेश पर टीम ने की शिकायत की जांच, विकास योजनाओं में मिली गड़बड़ी
विकास योजनाओं में कथित गड़बड़ी की िशकायत मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन ने सोमवार को मामले की जांच करवायी.कुमारजोरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य मालती देवी द्वारा लगाये गये कई आरोप सही पाये गये हैं. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. बाघमारा: प्रखंड की कुमारजोरी पंचायत में जांच टीम […]
विकास योजनाओं में कथित गड़बड़ी की िशकायत मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन ने सोमवार को मामले की जांच करवायी.कुमारजोरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य मालती देवी द्वारा लगाये गये कई आरोप सही पाये गये हैं. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बाघमारा: प्रखंड की कुमारजोरी पंचायत में जांच टीम ने विकास योजनाओं में अनियमितता व लूट-खसोट का मामला उजागर किया है. बीडीओ गिरिजानंद किस्कू द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है. मालूम रहे कि इस पंचायत की पंसस मालती देवी ने पंचायत में विकास योजनाओं मेें लूट-खसोट की शिकायत बीडीओ से की थी. बीडीओ ने जांच का जिम्मा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बीडब्ल्यूओ राणा रमेश प्रसाद सिंह व जेइ पप्पू मंडल को दिया. जांच दल के साथ मुखिया राजेश रजवार, पंसस मालती देवी व पंचायत सेवक हरी चंद्र दुसाध भी थे.
क्या है जांच रिपोर्ट में : जांच के क्रम में पंचायत सचिवालय में एक भी अभिलेख पूर्ण नहीं पाया गया. ग्रामसभा, लाभुकों की समिति का चयन, मास्टर रोल, अग्रिम के विरुद्ध अभिलेख व चेक भुगतान पंजी संधारण, भुगतान आदि अद्यतन नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement