इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि इस तरह की बैठक निश्चित समय पर आयोजित की जाए, ताकि हम लोगों के बच्चों को लक्ष्य की प्राप्ति हो. मौके पर अाकांक्षा समन्वयक घनश्याम दुबे, शिक्षक अजय चौहान, राहुल चौबे, एस अली, संजय मिश्रा, संदीप वैद्य, प्रमोद सिंह चौधरी, शंकर प्रसाद घोषाल, अपर्णा तिवारी, मेधा भारद्वाज, नम्रता ठक्कर, एमिली बासु, डीइओ ऑफिस से सतीश सिंह, राजू साव अादि मौजूद थे.
Advertisement
आकांक्षा-40: शिक्षकों ने रिजल्ट के लिए दिये सुझाव, मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से बचें बच्चे
धनबाद: बैठक में अाकांक्षा में अब तक लिये गये विषयवार जांच परीक्षा में छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल की चर्चा की गयी. अाकांक्षा-40 में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने अाकांक्षा में शिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अपने सुझाव दिये हैं. इसमें स्वाध्याय की आवश्यकता, भाषा ज्ञान खास […]
धनबाद: बैठक में अाकांक्षा में अब तक लिये गये विषयवार जांच परीक्षा में छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल की चर्चा की गयी. अाकांक्षा-40 में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने अाकांक्षा में शिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अपने सुझाव दिये हैं. इसमें स्वाध्याय की आवश्यकता, भाषा ज्ञान खास कर अंगरेजी का पर्याप्त ज्ञान, वर्ग में निरंतर उपस्थिति, अभिभावकों द्वारा बच्चों की निगरानी व प्रोत्साहन, मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से बचना, घर से लेकर विद्यालय तक अनुशासन आदि शामिल है.
बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दें : डीइआे
आकांक्षा-40 की बैठक को संबोधित करते हुए डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता अभिभावकों, शिक्षकों तथा बच्चों पर निर्भर करती है. अाकांक्षा 40 से संबंधित रिपोर्ट समय-समय पर जिले से लेकर राज्य स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा मांगी जाती है. अभिभाव अपने बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दें. आप अपने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आप अपने घर के सभी कार्यक्रम निर्धारित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement