28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया-जोड़ापोखर-सिंदरी झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर गोफ

डेंजर जोन. आये दिन हो रहीं भू धंसान की घटनाएं, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप झरिया में आये दिन हो रही भू धंसान, गैस रिसाव और गोफ बनने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है. ऐसी घटनाओं से अब झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर खतरा मंडराने लगा है. झरिया : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सड़क […]

डेंजर जोन. आये दिन हो रहीं भू धंसान की घटनाएं, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

झरिया में आये दिन हो रही भू धंसान, गैस रिसाव और गोफ बनने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है. ऐसी घटनाओं से अब झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर खतरा मंडराने लगा है.
झरिया : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सड़क के बीचोबीच शुक्रवार को लगभग छह इंच व्यास का गोफ बन गया. इससे यहां अफरातफरी मच गयी. गोफ से धुआं भी निकल रहा था. सूचना पाकर झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर जयकृष्ण, सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, लोदना क्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद आदि घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद सफेद बोराें में बालू भरकर गोफ स्थल की घेराबंदी की गयी. एहतियात के तौर पर इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. अब भारी वाहन कतरास मोड़ से सिंह नगर, गोपालीचक, जामाडोबा होते हुए फूसबंगला मेन रोड पर निकल रहे हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से बदला रूट : सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग चालू रास्ता है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों का रूट कतरास मोड़ झरिया से बदला गया है. डीजीएमएस के अधिकारियों की जांच के बाद ही भारी वाहन को चलने की अनुमति दी जायेगी.
गोफ स्थल के पास से निकाला गया है कोयला : लोदना कोलियरी प्रबंधन द्वारा गोफ स्थल के समीप दस नंबर सीम तक कोयला निकाला गया है.
जानकारों का कहना है कि यहां एक सीम तक कोयला था. लेकिन गोफ का दायरा बड़ा होने के कारण पूर्व में ही प्रबंधन ने कोयला निकालना बंद कर दिया था. बालू भराई सही ढंग से नहीं होने से कई बार उसी जगह पर भू धंसान की घटना हो रही है.
डीजीएमएस की टीम पहुंची
देर शाम डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर अल्ताब हुसैन, वी कनोडिया व पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार पहुंचे और गोफ स्थल का निरीक्षण किया. डिप्टी डायरेक्टर श्री हुसैन ने लोदना जीएम कल्याणजी प्रसाद के सहयाेग से यहां जेसीबी मशीन से करीब 20 फीट रास्ते की खुदायी का काम शुरू कराया. लोदना जीएम श्री प्रसाद ने कहा कि खुदाई कर गोफ की स्थिति की जानकारी ली जायेगी. उसके बाद इसमें बालू व पानी से भराई की जायेगी. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को सुरक्षित किया जायेगा. कार्य अवधि में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
बीसीसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे अक्सर छोटे-बड़े गोफ हर साल बनते हैं. बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं करता है. कभी कभार बोर होल से बालू-पानी की भराई कर छोड़ दिया जाता है. बरसात आते ही जमीन धंसने लगती है. बीसीसीएल के जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें