28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-झरिया. फुलारीबाग में फिर बना गोफ, मची अफरा-तफरी, हरकत में आया प्रशासन

-झरिया. फुलारीबाग में फिर बना गोफ, मची अफरा-तफरी, हरकत में आया प्रशासन–स्कूल बना छह परिवारों को डेरा, आठ दुकानों में लगाया ताला- अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जान खतरे में डाल कर रहने नहीं देंगे : एसडीएम फोटो-27जेएच-बस्ती(इंदिरा चौक स्थित बस्ती) फोटो-27जेएच-सीओ से वार्ता( परिजनों से वार्ता करते झरिया सीओ) फोटो-27जेएच-गैस रिसाव( इंदिरा चौक के पास […]

-झरिया. फुलारीबाग में फिर बना गोफ, मची अफरा-तफरी, हरकत में आया प्रशासन–स्कूल बना छह परिवारों को डेरा, आठ दुकानों में लगाया ताला- अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जान खतरे में डाल कर रहने नहीं देंगे : एसडीएम फोटो-27जेएच-बस्ती(इंदिरा चौक स्थित बस्ती) फोटो-27जेएच-सीओ से वार्ता( परिजनों से वार्ता करते झरिया सीओ) फोटो-27जेएच-गैस रिसाव( इंदिरा चौक के पास गैस रिसाव) फोटो-27जेएच-घर छोड़कर जाते लोग(घर का सामान ले जाते लोग) फोटो-27जेएच-गोफ-1-2( इंदिरा चौक स्थित गोफ व गैस रिसाव) फोटो-27जेएच-पुलिस का पैर पकड़ते जमींदोज बबलू खान का परिजन,( डीएसपी , इंस्पेक्टर का बबलू के परिजन ) फोटो-27जेएच-एसडीएम( इंदिरा चौक पर एसडीएम, डीएसपी व अन्य ) इंट्रो: झरिया इंदिरा चौक फुलारीबाग स्थित भू-धंसान स्थल पर गुरुवार को पुन: गोफ व गैस रिसाव होने लगा. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. अधिकारियों ने पहुंच कर निकट की आठ दुकानों को बंद कर दिया और कई आवासों को खाली कर लोगों को अस्थायी कैंप में सुरक्षित रखा. प्रतिनिधि4झरिया/लोदना फुलारीबाग में पुन: गोफ की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया. सीओ केदारनाथ सिंह व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों का जायजा लिया. अधिकारियों ने लोदना क्षेत्र के एजीएम ओहदार कुमार को सूचना दी. वह भी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. जेआरडीए द्वारा 37 परिवार का आवास आवंटन का आदेश दिखाया. कुजामा पीओ एमके पांडेय ने कहा कि जिन लोगों का आवास आवंटित किया जा चुका है, उन्हें कई बार बेलगड़िया में शिफ्ट करने को कहा गया. लेकिन हमेशा एक साथ जाने की बात कह कर टाल मटोल करते हैं. पूर्व में 14 परिवारों ने ही आवास आवंटन पत्र लिया था. लेकिन, आज तक किसी ने शिफ्टिंग नहीं की. सूचना पाकर एसडीएम राकेश कुमार, सिंदरी अंचल के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर जयकृष्ण भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जान खतरे में डाल कर किसी को नहीं रहने देंगे. हर हालत में घर खाली करना होगा नहीं तो लोगों को बल पूर्व यहां से हटाया जायेगा. अधिकारियों ने अधिक प्रभावित जाहिर अख्तर, एकबाल अंसारी, मुन्ना खान, नजमा खातून, असलम खान, साहिबा खातून को तत्काल शाहनगर स्थित बोर्ड उर्दू मध्य विद्यालय में सामान के साथ रखवाया. इसके बाद सभी को आवास आवंटित कर बेलगड़िया भेजा जायेगा. जमींदोज बबलू की मां ने अधिकारियों से मांगा न्यायइस दौरान 23 मई 17 को जमींदोज हुए बबलू खान की मां शहजाद खातून एसडीएम, डीएसपी, सीओ, बीसीसीएल के अधिकारियों को पैर पकड़ कर रोने लगी. कहा कि मेरा पुत्र बबलू खान व पोता रहीम खान जमींदोज हो गये थे. उसमें प्रशासनिक व बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता हुई थी. बीसीसीएल प्रबंधन ने पांच लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन एक लाख दिया. अभी चार लाख बकाया है. सर, हमें पैसा दिला दें, दो बेटियों की शादी करनी है. एसडीएम ने कहा कि बीसीसीएल ने और मुआवजा देने से इनकार कर दिया है. 15 फीट नीचे है फुलारीबाग में आगलोदना क्षेत्र के कुजामा पीओ यूके सिंह ने कहा कि लगातार बोर होल से इस क्षेत्र में बालू व पानी से भराई की जा रही है. जांच में 15 फीट नीचे फुलारीबाग में आग पायी गयी है. इसलिए इस क्षेत्र को खाली कराना जरूरी है. लगातार बारिश होने के कारण दरारों में पानी घुस रहा है. इससे गैस रिसाव बढ़ा है. मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी केपी स्वर्णकार, एनटी-एसटी परियोजना के पीओ केके सिंह, पीओ आइके बिरोली आदि थे. ट्रांसफॉर्मर हटाने का निर्देशएसडीएम राकेश कुमार ने झरिया विद्युत सब-स्टेशन के जेई संतोष कुमार को जमींदोज स्थल से अविलंब ट्रांसफॉर्मर हटाने का निर्देश. कहा कि ट्रांसफॉर्मर हटाना जरूरी है. आठ दुकानों में लगाया ताला एसडीओ ने आज फुलारीबाग स्थित आठ दुकानों का सामान खाली कर ताला लगवा दिया. दुकानदारों में मो जसीम, मो नसीम अंसारी, अनवर गद्दी, कलाम मिस्त्री, मनौब्बर गद्दी, महेश विस्वकर्मा, मुन्ना खान, सुरेंद्र कुमार प्रमुख हैं. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन को खतरनाक एरिया को घेराबंदी करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें