मैके वालों ने लगाया मारपीट का आरोप
Advertisement
पंडुकी में पंखे से लटकी मिली महिला की लाश
मैके वालों ने लगाया मारपीट का आरोप बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पंडुकी गांव में गुरुवार को भारती देवी (21) नामक महिला की लाश घर में फांसी पर लटकी मिली. महिला के पति सुनील गोस्वामी ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि पारिवारिक कलह को लेकर सुबह पत्नी से कहा-सुनी हो गयी थी. […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पंडुकी गांव में गुरुवार को भारती देवी (21) नामक महिला की लाश घर में फांसी पर लटकी मिली. महिला के पति सुनील गोस्वामी ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि पारिवारिक कलह को लेकर सुबह पत्नी से कहा-सुनी हो गयी थी. इसके बाद खाना खा कर मैं काम पर चला गया. लगभग 11 बजे दिन में फोन पर सूचना मिली कि पत्नी ने फांसी लगा ली है. घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है.
लोगों के सहयोग से तुरंत पत्नी को फंदे से उतार कर हॉस्पिटल ले गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि घटना के वक्त भारती की जेठानी स्नान करने तालाब गयी थी. घर में कोई नहीं था. मौका देख भारती अपने 14 माह के बेटे आर्यन को अपने पड़ोसी के घर छोड़ आयी. पड़ोसी के यहां जब आर्यन रोने लगा तो पड़ोसी उसे उसकी मां के पास पहुंचाने पहुंची. आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. खिड़की के पास पहुंची तो देखा कि भारती पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से झूल रही है. बरवाअड्डा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. लगभग ढाई वर्ष पूर्व भारती की शादी सुनील गोस्वामी से हुई थी.
भारती अपने मामा घर बालीडीह–बोकारो में रहती थी. सूचना पर भारती के मामा एवं उसके परिजन पंडुकी पहुंचे और गुस्से में सुनील से धक्का-मुक्की की. मामा घर से पहुंचे लोग थाना पहुंचे और सुनील पर भारती से मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement