साइडिंग विस्तारीकरण से लोदना एनटी-एसटी मुख्य मार्ग कट जायेगा. वहीं कई घर विस्तारीकरण के कारण हटाने होंगे. पहले हमलोगों का पुनर्वास किया जाये. उसके बाद विस्तारीकरण करें. इसको लेकर पीओ कल्याणजी प्रसाद व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन विरोधी नारे लगाये. सूचना पाकर यूनियन नेता भी साइडिंग पहुंच गये.
मौके पर सेल्स मैनेजर ओमप्रकाश प्रसाद, एनके यादव, महेश प्रसाद जबकि यूनियन के सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुरेश पासवान, सुरेश भुइयां, मो नौशाद, साधु प्रसाद, प्रजा पासवान, सुरेंद्र पासवान, विनोद पासवान आदि थे.