27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग : मोमबत्ती जला कर्मियों ने किया काम

धनबाद : ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हीरापुर स्थित कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर काम किया. कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सुबह सात बजे से साढ़े पांच घंटे के लिए बिजली काटी गयी थी. हीरापुर स्थित डिवीजन कार्यालय में अपराह्न एक बजे तक बिल जमा करने वालों की भीड़ लगी थी. कर्मचारी मोमबत्ती […]

धनबाद : ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हीरापुर स्थित कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर काम किया. कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सुबह सात बजे से साढ़े पांच घंटे के लिए बिजली काटी गयी थी. हीरापुर स्थित डिवीजन कार्यालय में अपराह्न एक बजे तक बिल जमा करने वालों की भीड़ लगी थी. कर्मचारी मोमबत्ती की कम रोशनी में ही धीरे-धीरे बिल जमा ले रहे थे. जब घोषित समय के बाद भी बिजली नहीं आयी तो कर्मचारी गरमी और उमस से परेशान हो काउंटर बंद करके बाहर चले गये. इसके बाद शाम साढ़े पांच बिजली आयी.
पसीने से तर बतर इइ देते रहे निर्देश: कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश अपने कक्ष में सभी लाइनमैन को लाइन देने का निर्देश देते रहे. बिजली नहीं रहने से वे भी पसीने से तर बतर थे. बार-बार जेब से रुमाल निकालकर पसीना पोंछ रहे थे. जब पौने दो बजे तक बिजली नहीं आयी तो वे बाहर निकले और घर चले गये. उसके बाद सहायक अभियंता श्याम कुमार भी निकल गये. देखते ही देखते सवा दो बजे तक पूरा आॅफिस खाली हो गया.
दिन भर बंद रही एटीपी मशीन : बिजली न रहने से दिन भर एटीपी मशाीन नहीं चली. इससे बिल जमा करने आये लोगों को परेशानी हुई.
10 घंटे बाद लौटी बिजली : घोषित समय से पांच घंटे बाद बिजली आने से लोगों में रोष दिखा. सुबह सात बजे से एक बजे तक बिजली काटने की घोषणा की गयी थी. लेकिन सात बजे से शाम साढ़े पांच तक बिजली कटी रही. इससे हीरापुर, धैया, बरमसिया, पुलिस लाइन, हाॅस्पीटल, मनोरम नगर, एलसी रोड, हाउसिंग कॉलोनी में साढ़े 10 घंटे जबकि नया बाजार क्षेत्र के मनईटांड़, धोबाटांड़, धनसार, एक्सचेंज रोड आदि क्षेत्र में सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक बिजली कटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें