Advertisement
परेशानी: बरसात में मच्छरों का प्रकोप, संसाधन का लाभ नहीं मिलता नागरिकों को, नहीं चलती निगम की फोगिंग मशीन
धनबाद: बरसात आते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. शाम से रात तक लोग मच्छरों से जूझते रहते हैं. इसके बावजूद नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है. उसके पास कई फोगिंग मशीन हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. जबकि मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू , चिकेन गुनिया जैसी […]
धनबाद: बरसात आते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. शाम से रात तक लोग मच्छरों से जूझते रहते हैं. इसके बावजूद नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है. उसके पास कई फोगिंग मशीन हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. जबकि मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू , चिकेन गुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. जानकारी के अनुसार निगम की ओर शहर में नियमित फोगिंग का निर्देश है. बावजूद पिछले कई माह से शहर में फोगिंग मशीन की गाड़ियां नहीं दिखी. निगम प्रशासन का कहना है कि फोगिंग मशीन की गाड़ियां निकलती है. पार्षद के निर्देश पर क्षेत्र में फोगिंग करती है. संबंधित क्षेत्र के लोगों से हस्ताक्षर लिया जाता है.
11 टू व्हीलर माउंटेन फोगिंग मशीन का भी इस्तेमाल नहीं : गली-मुहल्ले में फोगिंग के लिए 11 टू व्हीलर माउंटेन फोगिंग मशीन की खरीद की गयी. एक मशीन की लागत आयी 1.25 लाख. प्रत्येक पांच वार्ड पर एक टू व्हीलर माउंटेन फोगिंग मशीन दी गयी. लेकिन माउंटेन फोगिंग मशीन की भी स्थिति ठीक नहीं है. सही से इसकी मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण यह भी नियमित नहीं चलती है. टू व्हीलर माउंटेन फोगिंग मशीन की दो गाड़ियां खराब है. अंचल के कलर्क व सेनेटरी इंस्पेक्टर की देखरेख में इसका परिचालन होता है.
एक खराब, दूसरी खड़ी है : नगर निगम के पास दो बड़ी फोगिंग मशीन है. दोनों जर्मन की कंपनी की है. छह महीने पहले एक फोगिंग मशीन खराब हो गयी है. कोई पुरजा बदलना है. अभी तक जर्मनी से पार्ट्स मंगाने की तैयारी ही चल रही है. दूसरी फोगिंग मशीन यूं ही निगम परिसर में पड़ी हुई है.
एक वार्ड पर दो हैंड स्प्रे फोगिंग मशीन : एक वार्ड में दो हैंड स्प्रे फोगिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इसकी मॉनीटरिंग वार्ड के सुपरवाइजर करते हैं. लेकिन इसकी भी गति काफी धीमी है.
टू व्हीलर फोगिंग मशीन में 22 सौ रुपये खर्च : अगर टू व्हीलर माउंटेन शहर में फोगिंग के लिए निकलती है तो 22 सौ रुपये खर्च होता है. दो लीटर पेट्रोल, 25 लीटर डीजल व पांच सौ रुपये का मॉसक्यूटो ऑयल लगता है.
प्रतिदिन दिया गया है फोगिंग मशीन चलाने का निर्देश
हर दिन फोगिंग मशीन चलाने का निर्देश दिया गया है. एक बड़ी मशीन खराब है. पार्ट्स मंगाया जा रहा है. 11 टू व्हीलर माउंटेन मशीन है. अंचल के बड़ा बाबू व सफाई निरीक्षक की देखरेख में चलता है. पार्षद भी इसकी मॉनीटरिंग करते हैं. शहर में फोगिंग मशीन नहीं चल रही है, इसकी जानकारी नहीं है. संबंधित अंचल के प्रभारी से पूछा जायेगा.
अमित कुमार, सहायक अभियंता, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement