इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने रेल बंद कर लाखों लोगों को रोजी-रोटी छीन ली है. इस आंदोलन को और उग्र करने की जरूरत है. बाघमारा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों से कोयला निकलने नहीं दिया जायेगा. स्थानीय विधायक को जनता के दुख: तकलीफ से कोई मतलब नहीं है. अगर विधायक खुद को टाइगर कहते हैं, तो इस्तीफा देकर जनता के बीच आकर लड़ाई लड़ें. पार्षद छोटू सिंह, भिखारी पासी, रमेश सिंह, मो.आजाद, इसराफिल, सच्चिदानंद सिंह, बलराम हरिजन आदि सैकड़ों थे.
Advertisement
डीसी रेल लाइन: रणविजय ने की पदयात्रा, जुटी भीड़
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंदी को लेकर आंदोलन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री समरेश सिंह व टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर डीसी रेल लाइन ना होने पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी, जबकि कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने पदयात्रा कर […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंदी को लेकर आंदोलन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री समरेश सिंह व टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर डीसी रेल लाइन ना होने पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी, जबकि कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने पदयात्रा कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली. दूसरी ओर, पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना 17 वें दिन भी जारी रहा. कतरास विकास मंच की प्रार्थना सभा भी जारी है.
कतरास: बिजखामसं के महामंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने सिजुआ से पदयात्रा निकाली. पदयात्रा सूर्य मंदिर नदी किनारे, सब्जी पट्टी होते हुए स्टेशन रोड पहुंची. वहां पार्षद के महाधरने का समर्थन किया. पदयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल थे. सभी केंद्र सरकार, रेल प्रशासन, बीसीसीएल, डीजीएमएस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
पार्षद का धरना 17वें दिन जारी
स्टेशन रोड में पार्षद का चल रहा महाधरना के 17 वें दिन लोगों का समर्थन मिलता जा रहा है. आज धरना में नंदकिशोर हाड़ी, विष्णु कुमार, डीएन सिंह, मो जमील, ललित सिंह, अशोक चौरसिया, सर्वेश भारती, मनोज कुमार, बबलू मिश्रा, विनोद कुमार, अरूप मजूमदार, मो अकबर, दिलीप सिंह, सुनील बाउरी, राजकुमार गोस्वामी, राकेश मिश्रा आदि थे.
प्रार्थना सभा जारी
प्रार्थना सभा में अध्यक्ष नितेश ठक्कर, कैलाश केजरीवाल, मणी शर्मा, पंकज गुप्ता, सोमेन पाल, ऋृषभ बाघेला के अलावा अशोक चौधरी, अशोक गुप्ता, विनय कृष्ण, प्रिंस गुप्ता, सुनील भदानी, शकील अख्तर, मो मुन्ना, पुष्कर पटवारी, शिवदास चौधरी, केएन सोलंकी आदि थे.
12 तक वादा निभाये डीजीएमएस : धर्मजीत
श्री सिंह ने कहा कि यह आंदोलन फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में जारी रहेगा और डीसी रेल लाइन चालू होगा. जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि 12 अगस्त तक डीजीएमएस ने समय लिया है. हर दस दिन में रिव्यू किया जायेगा. अगर 12 तक डीसी रेल लाइन चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो 13 अगस्त को धनबाद-गोमो रेल खंड का चक्का जाम कर दिया जायेगा. मौके पर पिंटू महतो, हीरामन नायक, मासूम खान, रघुनाथ हजारी, बलराम सिंह, गोपाल चौहान, प्रिंस शर्मा, गोपाल गोप, अजय सिन्हा, विजय दसौंधी, कैलाश गुप्ता, राकेश चौधरी, सुभाष महतो आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement