इधर हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि सप्ताह में दो दिन के समय के अनुसार कल सड़क चौड़ीकरण के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे दिन तक शट डाउन लिया जायेगा. इसके कारण हीरापुर, बरमसिया, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, झाड़ूडीह, गोल्फ ग्राउंड रोड, एलसी रोड, मनोरम नगर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
Advertisement
मनईटांड़, हीरापुर व धैया क्षेत्र में आज सात घंटे नहीं रहेगी बिजली
धनबाद: शहर के मनईटांड़, हीरापुर और धैया सब स्टेशनों से जुड़े इलाकों में शुक्रवार को सात घंटे बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान सड़क चौड़ीकरण का काम होगा. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि इस दौरान पुराना बाजार, मनईटांड़, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सीएमआरआइ, सरायढेला, कुसुम विहार, बांसजोड़ा, बस्ताकोला सहित आसपास के क्षेत्र […]
धनबाद: शहर के मनईटांड़, हीरापुर और धैया सब स्टेशनों से जुड़े इलाकों में शुक्रवार को सात घंटे बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान सड़क चौड़ीकरण का काम होगा. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि इस दौरान पुराना बाजार, मनईटांड़, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सीएमआरआइ, सरायढेला, कुसुम विहार, बांसजोड़ा, बस्ताकोला सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी.
जंपर कटने से गुल रही बिजली : बरवाअड्डा के सहायक अभियंता (ऊर्जा विभाग) अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात आठ बजे आमाघाटा से लेकर कांड्रा के बीच जंपर कटने से परेशानी हुई. लाइन कटते ही पेट्रोलिंग भी की गयी लेकिन फॉल्ट पकड़ में ही नहीं आ रहा था. जब फॉल्ट पकड़ा गया तो केबल कट गया. नतीजा आज दिन में उसे ठीक किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement