इसके बाद रात आठ बजे से चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. 14 व 15 जुलाई को उम्मीदवारों को अलॉटेड संस्थानों में नामांकन के लिए जाना होगा. इसके बाद पांचवें राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 16 जुलाई को होगी.
पांचवें राउंड में जिन्हें सीट अलॉट किया जायेगा, उन्हें 17 जुलाई को संबंधित संस्थान में जा कर नामांकन पूरा करना होगा. 18 जुलाई को छठे राउंड की काउंसलिंग होगी. इस राउंड की काउंसलिंग के बाद उम्मीदवार अलॉटेड सीट विद ड्रा नहीं कर पायेंगे.जोसा काउंसलिंग 2017 का सातवां और अंतिम राउंड काउंसलिंग 22 जुलाई को पूरा किया जायेगा.