Advertisement
भौंरा थ्री पिट में बमबाजी, फायरिंग
सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा थ्री पिट में बुधवार को हुई बमबाजी व फायरिंग की घटना को भले ही पुलिस यह कह कर झूठला रही है कि खोखा पुराना है, लेकिन सच है कि यहां कोयला चुनने वालों से रंगदारी वसूली जाती रही है. भौंरा: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा थ्री पिट आउटसोर्सिंग ओबी डंप […]
सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा थ्री पिट में बुधवार को हुई बमबाजी व फायरिंग की घटना को भले ही पुलिस यह कह कर झूठला रही है कि खोखा पुराना है, लेकिन सच है कि यहां कोयला चुनने वालों से रंगदारी वसूली जाती रही है.
भौंरा: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा थ्री पिट आउटसोर्सिंग ओबी डंप में बुधवार सुबह अचानक बमबाजी व फायरिंग होने लगी. इससे अवैध तरीके से कोयला चुन रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. भागने के दौरान गिरने से कई लोग चोटिल हुए. सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी रामाशंकर सिंह, सअनि एसएन सिंह खरवार व सुदामडीह थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा व बम की सुतली मिली.
कैसी घटी घटना : ओबी डंप में रोज अवैध तरीके से लोग कोयला चुन कर ले जाते हैं. उन लोगों से हर रोज एक गुट वसूली करता है. बुधवार सुबह रंगदारी मांगने के लिए दूसरा गुट ओबी डंप पहुंचा और उगाही करने लगा. उसका पहले गुट ने विरोध किया. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच तूतू, मैंमैं होने लगा. देखते ही देखते बमबाजी शुरू हो गयी. फायरिंग भी हुई. किसने बमबाजी की, यह पता नहीं चल पाया है. इससे कोई घायल भी नहीं हुआ है. केवल दहशत फैलाने के लिए यह किया गया लगता है. जानकारी हो कि चंदनकियारी क्षेत्र से प्रतिदिन महिला, पुरुष व बच्चे कोयला ले जाने के लिए आते हैं. अनुमानत: रोजाना एक हजार बोरा कोयला की तस्करी होती है. रंगदारों द्वारा प्रति बोरा 40 से 50 रुपये वसूला जाता है.
गोली का खोखा पुराना है : थानेदार
सुदामडीह थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि घटनास्थल से मिला हुआ गोली का खोखा पुराना है. बम व गोली चलने की जानकारी नहीं है. पंप हाउस के पास सीआइएसएफ के जवानों ने कहा कि आवाज तो सुनी थी, पर किसने क्या किया, पता नहीं.
गरीब लोगों से रंगदारी लेना गलत : पार्षद
क्षेत्र के पार्षद चंदन महतो ने कहा कि गोली बारी की घटना सुनकर ओबी डंप गया था. पता चला कि कोयला चुन कर ले जा रहे गरीब महिला पुरुषों से कुछ रंगादार पैसे वसूलते हैं, जो सरासर गलत है. इस तरह की रंगदारी नहीं होने दूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement