मुहल्ले की एक छात्रा को वह बाइक पर अपने साथ ले गया. वह युवती को प्रतिदिन नौ बजे दिन में ले जाता और शाम छह बजे छोड़ जाता. युवती को लेकर वह किसी स्कूल, बैंक व बड़ी दुकान में जाकर कहता कि नौकरी पर रख लीजिए. कभी युवती को कंपनी का कैशियर बनाने की बात कहता. इधर लोन दिलाने के नाम पर उसने आवेदन के साथ एक हजार से लेकर एक सौ रुपये जमा लिये. सरायढेला की 11 महिलाओं से आवेदन भरवाकर 11 हजार रुपये, फोटो आदि ले लिये.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी
धनबाद: निजी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर सरायढेला की महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी कर ली गयी. महिलाओं ने लोन नहीं मिलने पर पैसा वापसी का दबाव बनाया और मंगलवार को बाइक सवार युवक को घेर लिया. लेकिन युवक बाइक में तेल भराने का झांसा देकर भाग निकला. महिलाओं ने युवक […]
धनबाद: निजी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर सरायढेला की महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी कर ली गयी. महिलाओं ने लोन नहीं मिलने पर पैसा वापसी का दबाव बनाया और मंगलवार को बाइक सवार युवक को घेर लिया. लेकिन युवक बाइक में तेल भराने का झांसा देकर भाग निकला. महिलाओं ने युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. बाइक सवार युवक का नाम विकास तिवारी उर्फ मारवाड़ी बताया जाता है. सिंदरी निवासी विकास बाइक (विक्रांता) से आता था. हालांकि मामले में सरायढेला पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गयी है.
बिना गांरटी के लोन का लोभ : महिलाओं ने बताया कि सिंदरी का युवक बाइक से 10 दिन पहले सरायढेला मदन मेडकिल के सामने वाले मुहल्ले में आया था. उसने अपना नाम विकास तिवारी बताया. महिलाओं से कहा कि निर्मल कृष्णा एक फाइनेंस कंपनी है. कंपनी महिलाओं को बिना किसी गारंटी के लोन देती है. कंपनी में दो-तीन युवतियों का पद खाली है.
नौकरी के नाम पर युवतियों को भरमाया : सरायढेला की एक और युवती को वह रविवार को नौकरी दिलाने के नाम पर ले गया और सिंदरी, धनबाद समेत कई जगहों पर घुमाया. शहर में एक हॉल में सिनेमा दिखाया. अश्लील वीडियो दिखा रहा था. शाम को लौटकर युवती ने घर में बताया कि यह आदमी गलत लगता है. ऐसे लोगों के साथ नहीं जायेंगे. मुहल्ले के लोगों ने दूसरी युवती को बुला कर पूछताछ की तो उसने भी नौकरी के नाम पर इधर-उधर घुमाने की बात कही. युवती को एक दिन सिंदरी नेहरू पार्क के समीप अपने घर भी ले गया था. महिलाएं समझ गयी कि मामला गड़बड़ है. मंगलवार को वही युवक जब बाइक से आया तो सरायढेला में महिलाएं लोन दिलाने या पैसा वापसी का दबाव देने लगी. युवक को घेर कर घर में बैठा लिया. युवक खुद को बेगुनाह बताते हुए कसम खाने लगा. महिलाअों को अपनी मां समान होने व खुद को गलत नहीं होने की बात कह कर शांत करने लगा. लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी. वह फार्म को कंपनी में जमा करने की बात कह रहा था.
तेल भराने के बहाने फरार : काफी फजीहत के बाद वह महिलाओं के पैसे लौटाने पर राजी हुआ. कहा कि बाइक में तेल नहीं है. भूईंफोड़ में तेल भराकर आते हैं. महिलाएं उसे छोड़ना नहीं चाह रही थी. एक युवती ने उसका मोबाइल फोन रख लिया. मुहल्ले के एक युवक को बाइक पर साथ बैठाकर ले गया. भूईंफोड़ पेट्रोल पंप पर युवक को उतार कर वह भाग गया. युवक ने आकर मुहल्ले में जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement