17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी कॉलेज: छात्रों ने लगाया राशि खर्च में अनियमितता का आरोप, मांगी सामान की सूची, नारेबाजी

बस्ताकोला: छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्राचार्य जेएम लुगून व प्रो जेएन सिंह ने छात्र संघ के सचिव राजीव कुमार राजा के साथ मिलकर राशि की बंदरबांट की है. खरीदा गया सामान कॉलेज में नहीं आया है. आरएसपी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, छात्र अभिषेक सिंह दर्जनों छात्रों के साथ […]

बस्ताकोला: छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्राचार्य जेएम लुगून व प्रो जेएन सिंह ने छात्र संघ के सचिव राजीव कुमार राजा के साथ मिलकर राशि की बंदरबांट की है. खरीदा गया सामान कॉलेज में नहीं आया है. आरएसपी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, छात्र अभिषेक सिंह दर्जनों छात्रों के साथ कॉलेज प्राचार्य कक्ष पहुंचे.
उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से बगैर छात्र संघ अध्यक्ष को जानकारी के राशि खर्च करने व सामानों की जानकारी मांगी. प्राचार्य ने सामान कॉलेज की जगह सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की बात कही. इस पर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं प्रो जेएन सिंह ने आक्रोशित छात्रों को शांत करते हुए सामानों की सूची व बिल छात्रों को दिखाया. सामान तीन माह पूर्व खरीदा गया था. इस पर छात्र आग बबूला हो गये. तब प्राचार्य श्री लुगून ने कहा कि छात्र संघ सचिव को सामान खरीदने की सूचना दी गयी थी. सोमवार को कॉलेज प्रबंधन सभी सामान छात्रों को उपलब्ध करा देगा. इसके बाद छात्र शांत हुए. मौके पर आलोक कुमार सिंह, मेघु यादव, सत्यम निषाद, जसीम अंसारी, राजू यादव, विनय कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
तोड़फोड़ की शिकायत
आरएसपी कॉलेज छात्र संघ के सचिव राजीव कुमार राजा ने झरिया थाना में शुक्रवार को अपने कार्यालय में कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने व हाथ-पैर तोड़ने की धमकी की शिकायत की है. कहा है कि शुक्रवार को वह कार्यालय में बैठे थे, तभी लगभग 11 बजे तभी मेघु यादव, विक्की कुमार के साथ पांच से छह युवक कार्यालय में आये और कुर्सियों को तोड़ डाला. साथ ही धमकी दी कि अगर फिर कॉलेज आये तो मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देंगे. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें