धनबाद : जिले के बड़े निजी स्कूलों और सभी नौ प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में शनिवार से आधार पंजीकरण कराया जा सकेगा. शुक्रवार को स्कूलों व बीआरसी में मशीनें लगायी जायेंगी. डीएसइ विनीत कुमार ने बताया कि हर बीआरसी में आधार पंजीकरण के लिए दो-दो मशीनें लगायी जायेंगी. इसके अलावा बड़े निजी स्कूलों में भी […]
धनबाद : जिले के बड़े निजी स्कूलों और सभी नौ प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में शनिवार से आधार पंजीकरण कराया जा सकेगा. शुक्रवार को स्कूलों व बीआरसी में मशीनें लगायी जायेंगी. डीएसइ विनीत कुमार ने बताया कि हर बीआरसी में आधार पंजीकरण के लिए दो-दो मशीनें लगायी जायेंगी. इसके अलावा बड़े निजी स्कूलों में भी दो-दो मशीनें लगायी जायेंगी. आधार पंजीकरण की जिम्मेवारी सभी बीइइओ की होगी कि हर दिन कम से कम 150 बच्चों का आधार पंजीकरण हो सके. 5-18 वर्ष तक का कोई बच्चा व युवा आधार पंजीकरण से छूटना नहीं
चाहिए. बीआरसी में केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों का ही नहीं, बल्कि निजी स्कूलों के बच्चों का भी आधार पंजीकरण कराया जा सकेगा. इसके अलावा जो बच्चे किसी स्कूल में नामांकित नहीं हैं, उनका भी आधार बीआरसी में कराया जा सकेगा. निजी स्कूलों में लगभग 71,055 छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण अब तक नहीं हुआ है. सरकारी स्कूलों के लगभग 25 हजार बच्चों का भी आधार पंजीकरण नहीं हुआ है. इस तरह करीब 21 प्रतिशत आधार पंजीकरण शेष है.
बीपीओ के साथ बैठक : डीएसइ विनीत कुमार ने आठ बिंदुओं पर जिले के सभी बीपीओ के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. कहा कि पाठ्यपुस्तक की रिपोर्ट शुक्रवार 12 बजे तक दी जाये. एसए टू के परिणाम का छात्रवार व स्कूल वार कक्षावार इंट्री करा कर सोमवार तक दें. शून्य ड्रॉप आउट पंचायत में पुन: जांच कर लें कि कोई बच्चा नामांकन से वंचित तो नहीं है. आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खोलने से संबंधित रिपोर्ट भी देंगे. जो स्कूल प्रबंधन समिति क्रियाशील नहीं हैं, उसे अविलंब भंग कर नये समिति का गठन किया जाये. शिक्षक प्रशिक्षण में मानक का 100 प्रतिशत अनुपालन हो एवं आधार पंजीकरण के लिए बीआरसी जाने वाले ऑपरेटर को पूरा सहयोग देंगे. मौके पर एडीपीओ विजय कुमार, एपीओ आदि भी मौजूद थे.