35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के विनय शिखर को मिला पहला रैंक

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थान में दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में सभी 89 हजार परीक्षार्थियों के लिए संयुक्त मेधा सूची और संयुक्त परीक्षा की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस बार के परिणाम में सभी […]

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थान में दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में सभी 89 हजार परीक्षार्थियों के लिए संयुक्त मेधा सूची और संयुक्त परीक्षा की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस बार के परिणाम में सभी फस्र्ट फाइव रैंक होल्डर पिछड़े वर्ग से हैं.

धनबाद के हीरापुर में रहनेवाले विनय शिखर ने संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2013 में पहला रैंक हासिल किया है. पर्षद की ओर से 200 अंकों की परीक्षा ली गयी थी. सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ आधार के थे. विनय को संयुक्त मेधा सूची (सीएमएल) और कंबाइंड एडमिशन टेस्ट (कैट) में पहला स्थान मिला है.

विनय ने परीक्षा में 126.5 अंक हासिल किये हैं. दूसरे स्थान पर दुमका के संजय कुमार का स्थान है, जिसे 123 अंक मिला है. तीसरे स्थान पर धनबाद के जीतपुर पुटकी इलाके के रहनेवाले सत्येंद्र कुमार ने 123 अंक प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर भी पुटकी धनबाद के आनंद कुमार महतो हैं, जिसे 122.25 अंक मिले हैं. पांचवें रैंक होल्डर के रूप में कांची (बुंडू) के विवेक गुप्ता ने सफलता अजिर्त की है.

विवेक को 121.5 अंक मिला है.
राज्य के 13 राजकीय पॉलिटेक्निक समेत रामगढ़, सिल्ली के पॉलिटेक्निक में नये सत्र में एडमिशन को लेकर जून के दूसरे सप्ताह से काउंसेलिंग शुरू की जायेगी. कांउसेलिंग की तिथि की घोषणा भी पर्षद कार्यालय की ओर से बाद में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें