33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी: रात 12 बजते ही फूटे पटाखे, बंटीं मिठाइयां, व्यापारियों ने किया स्वागत

धनबाद : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) शुक्रवार को लॉन्च हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल (दिल्ली) में लॉन्च किया. एक जुलाई से जीएसटी लागू हो जायेगा. लॉन्चिंग समारोह को धनबाद में भी लाइव टेलिकास्ट किया गया. वाणिज्यकर कार्यालय परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से धनबाद के व्यवसायियों को […]

धनबाद : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) शुक्रवार को लॉन्च हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल (दिल्ली) में लॉन्च किया. एक जुलाई से जीएसटी लागू हो जायेगा. लॉन्चिंग समारोह को धनबाद में भी लाइव टेलिकास्ट किया गया. वाणिज्यकर कार्यालय परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से धनबाद के व्यवसायियों को लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची, वाणिज्यकर पदाधिकारी व धनबाद के व्यवसायियों ने गर्मजोशी के साथ जीएसटी का स्वागत किया. पटाखा जलाये गये और मिठाइयां बांटी गयी.
मौके पर संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर वीके दुबे, वाणिज्यकर उपायुक्त नागरीय अंचल अखिलेश कुमार, वाणिज्यकर उपायुक्त कतरास अंचल टीपी सिंह, वाणिज्यकर उपायुक्त धनबाद अंचल आरके मेहरा, वाणिज्यकर पदाधिकारी राजीव कुमार, ध्रुव नारायण राय, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, बैंकमोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, प्रमोद गोयल, बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष अाशीष वर्मा, सरायढ़ेला चेंबर अध्यक्ष शीवाशीष पांडेय, मोटर डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेश अग्रवाल, संजय लोधा, मारवाड़ी युवा मंच के विकास झाझरिया, रोहित सरावगी आदि व्यवसायी उपस्थित थे.
कार्यालय में चल रहा हेल्प डेस्क : दुबे
वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त वीके दुबे ने कहा कि शुक्रवार रात बारह बजे जीएसटी लॉन्च हो गया. जीएसटी से संबंधित व्यवसायियों को किसी तरह की परेशानी होती है तो कार्यालय में चल रहे हेल्फ डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. यहां हर समस्या का निदान होगा.
नया कर है थोड़ी परेशानी होगी : चेंबर
जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने कहा जीएसटी का व्यापारी जगत स्वागत करता है. सही मायने में जीएसटी लगने के बाद आज पूरा भारत एक हो गया है. अब पूरे भारत में व्यापार करने के लिए छूट मिली है. नया कर है, शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें