Advertisement
स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने का काम अटका
धनबाद. जिले में स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम अटक गया है. पहले से काम धीमी गति से चल ही रहा था. इस बीच प्रज्ञा केंद्र के संचालकों द्वारा तीन जुलाई से हड़ताल पर जाने के अल्टीमेटम दिये जाने के कारण काम पूरी तरह ठप हो गया है. जिले में स्कूली बच्चों एवं […]
धनबाद. जिले में स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम अटक गया है. पहले से काम धीमी गति से चल ही रहा था. इस बीच प्रज्ञा केंद्र के संचालकों द्वारा तीन जुलाई से हड़ताल पर जाने के अल्टीमेटम दिये जाने के कारण काम पूरी तरह ठप हो गया है. जिले में स्कूली बच्चों एवं जीरो से पांच साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए अभी 131 केंद्र बनाये गये हैं, ये सभी सरकारी स्कूल हैं. आधार कार्ड बनाने के लिए 28 जून से लेकर 31 जुलाई तक का समय निर्धारित था, लेकिन हड़ताल की वजह से तय समय सीमा में यह संभव नहीं दिख रहा है. प्रज्ञा केंद्र वाले भले ही तीन जुलाई से हड़ताल पर जायेंगे, लेकिन अभी से जगह-जगह नोटिस बांटने और अपने लोगों को गोलबंद करने में लग गये हैं. इसके कारण काम अभी से प्रभावित होने लगे हैं.
क्या कारण है प्रज्ञा केंद्र वालों को हड़ताल पर जाने का : जिला सोसाइटी प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने सीएससी के सीइओ दिनेश त्यागी को पत्र लिख कर कहा है कि यहां केे ऑपरेटर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, इसलिए वे लोग हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं. प्रज्ञा केंद्र स्थायी पंजीकृत केंद्र के रूप में काम कर रहा है, लेकिन अब एजेंसी द्वारा बैंक में एक लाख रुपये बैंक गारंटी के रूप में जमा करने को कहा गया है, जो उनके लिए भारी बात है. पत्र में कहा गया है कि उन लोगों ने जैसे-तैसे मशीन खरीद कर प्रज्ञा केंद्र का संचालन शुरू किया और अभी डिपोजिट राशि मांगी जा रही है. उनलोगों को आधार कार्ड बनाने में कमीशन भी बहुत कम मिलता है.
जिले में 80 फीसदी आधार बनाने का काम पूरा हो चुका है. शेष में स्कूली बच्चे और जीरो से पांच साल के बच्चे छूटे हुए हैं. केंद्र संचालकों के हड़ताल पर जाने के निर्णय से अभी दो दिनों से काम अभी प्रभावित हो रहा है. 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आधार नंबर जेनेरेट करने का लक्ष्य था, लेकिन काम प्रभावित हो सकता है.
अमित कुमार, डीपीओ, अाधार कार्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement