झरिया : झरिया बचाने के लिए सोना-चांदी व्यवसायी संघ ने रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा. इससे पूर्व संघ के पदाधिकारी पूर्व पार्षद अनूप साव से मिले. श्री साव ने संघ के पदाधिकारियों से झरिया की वर्तमान स्थिति को पोस्ट कार्ड पर लिखकर पीएम को भेजने की अपील की. संघ के अध्यक्ष रघुवीर गोयल, सचिव मनोज बर्मन, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगढ़िया ने
आज दुकानदारों व स्कूली बच्चों के बीच पोस्टकार्ड बांटा. मौके पर अशोक वर्णवाल, बबलू वर्मा, बिरजू केसरी, पिंटू बर्मन, बिहारी, राहुल बर्मन, तरुण बाबू, रवि बर्मन, राकेश ठाकुर, संजय सोनी, लाल्टू दे, मनोज पाल, प्रह्लाद साव, गौरव गुप्ता, राजू साव, विनोद साव, श्रवण गुप्ता आदि मौजूद थे.