सांसद एवं विधायक 19 जून को रेल मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष इन मांगों को रखेंगे. विधायक ने कहा कि रेल मंत्री को करकेंद-मलकेरा रूट से ट्रेनों को वाया चंद्रपुरा होते रांची तक चलाने का प्रस्ताव भी देंगे. साथ ही दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस को तत्काल वाया गोमो चलाने की मांग करेंगे. इस ट्रेन के बंद होने से इलाज के लिए हैदराबाद जाने वाले यात्रियों तथा साउथ इंडिया में पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. कहा कि धनबाद के यात्रियों को कम से कम परेशानी हो इसका प्रयास होगा.
BREAKING NEWS
फेस सेविंग में लगे भाजपा के दिग्गज नेता
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद जनाक्रोश झेल रहे भाजपा के बड़े नेता खास कर सांसद, विधायक अब फेस सेविंग की तैयारी में हैं. उनका प्रयास है कि बंद हुई कुछ ट्रेनों को धनबाद से खुलवा कर या यहां से पास करवा कर जनता के बीच जा सकें. जानकारी के अनुसार सांसद पशुपति […]
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद जनाक्रोश झेल रहे भाजपा के बड़े नेता खास कर सांसद, विधायक अब फेस सेविंग की तैयारी में हैं. उनका प्रयास है कि बंद हुई कुछ ट्रेनों को धनबाद से खुलवा कर या यहां से पास करवा कर जनता के बीच जा सकें.
जानकारी के अनुसार सांसद पशुपति नाथ ने रेल अधिकारियों से धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों को धनबाद से चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजने का सुझाव दिया है. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी अधिकारियों के समक्ष रांची-जय नगर, पाटलिपुत्र, रांची-दुमका एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को धनबाद से खोलने का प्रस्ताव रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement