डीसी रेल मार्ग बंद होने से लोगों में आक्रोश है. प्रशासन ने स्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. इस मार्ग की प्राय: स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके बावजूद दोपहर 12.25 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर समरेश सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने धनबाद-मूरी पैसेंजर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. वे पटरी पर सो गये. बाद में पुलिस ने किसी तरह ट्रेन को मुरी के लिए रवाना किया. बुधवार को जगह-जगह स्टेशनों पर कई डेली पैसेंजर रोने लगे. जबकि कुछ युवा ट्रेन और स्टेशन के साथ सेल्फी ले रहे थे.
धनबाद एवं बोकारो जिला में दो अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम खोला गया है. धनबाद से चंद्रपुरा के बीच सभी स्टेशनों, हॉल्ट पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. हर स्थिति से निबटने को तैयार हैं. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटेंगे. पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है. वैसे कोशिश होगी कि किसी को परेशानी नहीं हो. लेकिन, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे. राज्य सरकार पूरी सुरक्षा देगी. रेल प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है.