पीएमसीएच में लाख कोशिश के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. शनिवार को एक नवजात के परिजन िगड़गिड़ाते रहे, लेकिन उसके इलाज के लिए डॉक्टर नहीं आये.
Advertisement
पीएमसीएच. नवजात को लेकर पहुंचा राजू
पीएमसीएच में लाख कोशिश के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. शनिवार को एक नवजात के परिजन िगड़गिड़ाते रहे, लेकिन उसके इलाज के लिए डॉक्टर नहीं आये. धनबाद : गोविंदपुर के अासनबनी से आये राजू तुरी अपने एक दिन के नवजात बच्चे को लेकर पीएमसीएच का चक्कर लगाते रहे, लेकिन […]
धनबाद : गोविंदपुर के अासनबनी से आये राजू तुरी अपने एक दिन के नवजात बच्चे को लेकर पीएमसीएच का चक्कर लगाते रहे, लेकिन भरती नहीं लिया गया. कर्मी परिजनों को कभी इमरजेंसी तो कभी ओपीडी दौड़ते रहे. इमरजेंसी पहुंच कर परिजनों ने यहां बैठी एक महिला डॉक्टर से गुहार लगायी, लेकिन यहां महिला डॉक्टर ने नवजात को बिना देखे कह दिया कि रात नौ बजे सर्जन आयेंगे, तब ही बच्चे को देखेंगे. परिजन गिड़गिड़ाते रहे. इसके बाद नवजात को लेकर चले गये.
राजू ने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी को गोविंदपुर के एक निजी नर्सिंग होम में सीजर से डिलिवरी हुई. इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि नवजात का मलद्वार नहीं है. इस कारण बच्चे का पेट फूल रहा है. शनिवार को पेट ज्यादा फुल गया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. यहां ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक डॉक्टर के लिए दौड़ लगाते रहे. कभी शिशु रोग तो कभी सर्जरी विभाग में भेजा गया. ओपीडी में एक जूनियर डॉक्टर ने रिम्स ले जाने की बात कह दी. डॉक्टर ने फिर कहा कि इमरजेंसी में जाकर किसी सर्जन से जांच करा लीजिए, लेकिन यहां घंटों इंतजार करने के बाद भी सर्जन नहीं आये. रात नौै बजे डॉक्टर के आने की बात कही गयी.
इमरजेंसी में बैठी डॉक्टर ने देखा तक नहीं
परिजनों के पास इलाज के नहीं पैसे
नवजात को लेकर पीएमसीएच आये परिजनों ने बताया कि किसी तरह मजदूरी करके परिवार चलाते हैं. किसी तरह पैसे जुटाये, तो सजर कराया गया. अब बच्चे के इलाज के लिए पैसे कहां से लायें. अस्पताल में ही परिजन रोते-बिलखते रहे.
नवजात को रांची ले जाने की बात कही गयी थी. वहां इसके इलाज की व्यवस्था है. बच्चे की जांच की गयी है.
डॉ के विश्वास, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement