जबकि इनका चयन गुजरात के कच्छ में चालू हुए सोलर प्लांट में सुपरवाइजर पद के लिए किया जायेगा. ट्रेनिंग की अवधि में यूजी -पीजी पास स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपये प्रति माह व पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण छात्रों को 11 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा. जबकि उनके ट्रांसपोर्टिंग, रियायती दर पर रहने की व्यवस्था व अन्य सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. यह जानकारी पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने दी है.
पीके राय के चयनित 20 स्टूडेंट्स को ज्वाइनिंग लेटर तीन दिन के अंदर मिल जायेगा. जबकि शेष 10 पीजी फोर सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को ज्वाइनिंग लेटर अगस्त में उनकी परीक्षा के बाद मिलेगा. केके पॉलिटेक्निक के सभी 30 स्टूडेंट्स को ज्वाइनिंग लेटर उपलब्ध करा दिया जायेगा. पीके राय कॉलेज में कई चयनित स्टूडेंट्स गुजरात जाकर काम करना नहीं चाहते हैं. कॉलेज के कुल 150 स्टूडेंट्स ने कैंपस में भाग लिया.