यहां के किसानों ने इन परियाजनाओं के लिए अपनी जमीन दी है. डीवीसी ने मैथन, पंचेत जैसा बांध बनाया लेकिन किसानों को पानी-बिजली नहीं दिया गया. अब राज्य के किसान सौतेलापन बर्दास्त नहीं करेंगे.
आंदोलन के बाद उपायुक्त को मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में अशोक रजक, उमा देवी, हैदर अली, सावित्री देवी, हलधर महतो, रजनीश महतो, रतिलाल महतो, हीरालाल महतो, पप्पू सिंह आदि थे.