27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास: छाताबाद को नहीं मिल रहा हदहदिया का पानी, पीओ को घेरा,नोकझोंक

कतरास: पानी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता की गयी. वार्ता करने वालों ने आरोप लगाया कि विधायक ढूलू महतो व वार्ड-2 के पार्षद समर्थकों ने पहुंच कर लोगों के साथ गाली-गलौज व नोकझोंक की. इसी बीच कतरास पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को शांत किया. फिर वार्ता हुई. वार्ता में लोगों ने […]

कतरास: पानी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता की गयी. वार्ता करने वालों ने आरोप लगाया कि विधायक ढूलू महतो व वार्ड-2 के पार्षद समर्थकों ने पहुंच कर लोगों के साथ गाली-गलौज व नोकझोंक की. इसी बीच कतरास पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को शांत किया. फिर वार्ता हुई. वार्ता में लोगों ने कहा कि हदहदिया में हमेशा मोटर-पंप खराब होते रहता है.

इसलिए 120 एचपी की जगह 150 एचपी का पंप, छह इंच का 50 पाइप, तीन बैंड, वॉल्ब और नट-बोल्ट दिया जाये. इस पर परियोजना पदाधिकारी केआर सत्यार्थी ने शुक्रवार तक 150 एचपी का पंप व एक हफ्ते के अंदर पाइप सहित अन्य सामान देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग कार्यालय कक्ष से बाहर निकल गये. वार्ता में मो जियाउल हक, सदर अब्दुल समद, मो आदिल, मो जमील, मो असलम, अरमान, इबरार, वाहिद, अख्तर, साहिल, इस्लामुल आदि थे. पानी के मुद्दे को लेकर यहां का माहौल तनावपूर्ण है.

यह है मामला: हददिया का पानी छाताबाद इलाके को कई माह से सुचारू ढंग से नहीं मिल रहा है. रविवार को छाताबाद आम नागरिक मंच के बैनर तले यहां के नागरिकों ने बैठक की, जहां निर्णय लिया कि कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कर मामले का हल निकालेंगे. अगर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. इसके बाद सोमवार की सुबह यहां के लोग कोलियरी कार्यालय पहुंचे.

विधायक समर्थक के खिलाफ दी शिकायत

छाताबाद के अरशद नामक युवक ने कतरास थाना में वहीं के बबलू अंसारी, मंगल व अन्य युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. कहा है कि जब वे पानी समस्या को लेकर छाताबाद के लोगों के साथ आकाशकिनारी कार्यालय पहुंचे तो विधायक समर्थक उक्त लोगों ने कहा कि नेता बनते हो, ज्यादा उड़ो मत वरना गोली मार देंगे. कतरास थानेदार सुषमा ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है.

क्या कहते हैं विधायक समर्थक : विधायक समर्थक बबलू अंसारी ने कहा कि विधायक से आग्रह कर मोटर किसी तरह चालू करवाया गया है. इसके बाद कुछ लोगों को लगा कि अब पानी के नाम पर उनकी दुकानदारी बंद हो जायेगी. हमने सभी से कहा कि सामान गिरा है, मिलजुल कर काम कर पानी चालू किया जाये. किंतु कुछ लोगों के इशारे पर गाली-गलौज की गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें