देवघर: लोकसभा चुनाव 2014 में लगाये जाने वाले इवीएम को आरडी बाजला कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. इस अस्थायी स्ट्रांग रूम को पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है. करीब पौने तीन लाख की लागत से चार कमरों की मरम्मत की जा रही है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार ने तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. स्ट्रांग रूम में सीसी टीवी लगाया जायेगा व कमरों को सिल किया जायेगा.
स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी के नजर में रहेगा. इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश जारी किया गया है. डीसी श्री कुमार ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को सूचित किया जायेगा व चुनाव में भेजे जाने से पहले उनकी उपस्थिति में इवीएम सील किये जायेंगे. तत्काल कचहरी परिसर स्थित कोषागार के समीप स्ट्रांग रूम में इवीएम रखे गये हैं. देवघर जिले के कुल 1206 मतदान केंद्रों के लिए लगभग 1250 इवीएम चुनाव में लगाये जायेंगे.