27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 से पहले सभी गांवों को सड़क से जोड़ा जायेगा: श्रम मंत्री

मधुपुर: श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में श्रम मंत्री ने कहा कि वर्तमान में किसी भी गांव के विकास का पैमाना हो गयी है सड़क. उनकी सरकार ने फैसला किया है कि 2019 से पूर्व सभी गांवो […]

मधुपुर: श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में श्रम मंत्री ने कहा कि वर्तमान में किसी भी गांव के विकास का पैमाना हो गयी है सड़क. उनकी सरकार ने फैसला किया है कि 2019 से पूर्व सभी गांवो को सड़क से जोड़ दिया जायेगा. मधुपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव में इससे पूर्व पक्की सड़क नजर आयेगी. उन्होंने कहा कि देवघर जिले के जिस भी प्रखंड में आइटीआई कॉलेज नहीं है वहां आइटीआइ कॉलेज निर्माण के लिए जिला उपायुक्त से तीन दिन के अंदर कॉलेज भवन निर्माण के लिए जमीन मांगी गई है.

प्रथम चरण में देवघर के सभी प्रखंड में आइटीआई कॉलेज का निर्माण होगा.उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव से पूर्व प्रदेश के सभी प्रखंड सह अंचल में अत्याधुनिक भवन बनेगा. इसके लिए सरकार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में मधुपुर विधान सभा के सिमरा, मधुपुर, करौं व मारगोमुंडा में एक-एक विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इसकी स्वीकृति सरकार ने दे दी है. वर्तमान सरकार ने कई जगह में मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिया है. जिसका लाभ हजारों छात्र-छात्राओं को मिल रहा है.

श्री पलिवार ने कहा कि हुडको से मधुपुर पेयजल आपूर्ति का डीपीआर बनवाया गया है. इसका शिलान्यास भी जल्द मुख्यमंत्री करेंगे. बताया कि मधुपुर विधान सभा में टंडेरी-जमुनी, पथरोल व कंजोरा-मोहबदिया सडक को पीडब्लूडी में बदलवा गया है. जिस पर जल्द कार्य प्रारंभ होगा. बिजली समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो चुका है. मौके पर अधीर भैया, अवनी भूषण, मोती सिंह, अजय सिंह, प्रमुख बबीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, ललन सिंह, अजीत सिंह, गुडु दुबे, विकास राय, मुखिया अशोक राजहंस, प्रवीण कुमार, सुशांत सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें