जैसे ही समाज के लोगों को यह पता चला कि उसका पति अन्य जाति से है, सबों ने अंरजातीय विवाह का विरोध करना शुरू कर दिया और दोनों को घंटो घेर का बिठाए रखा. समाज के लोग उक्त महिला की मां आलादी मरांडी, भाई प्रधान मुर्मू, फुलमनी मुर्मू के साथ गांव में ही पंचायती करते हुए मामले में दोनों को समाजिक स्तर पर दंडित करने का नर्णिय लिया. पंचायती के लिए प्रमुख सीताराम टुडू, उपप्रमुख हैदर अली व अन्य गणमान्य लोगों को बुलाया गया था.
Advertisement
सुलह: अंतरजातीय विवाह के विरोध में सामाजिक दंड देने बैठी थी पंचायत, पुलिस की पहल पर रिश्ते काे मिली मंजूरी
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के स्वर्गीय हेमलाल मुर्मू की पुत्री अनिता आठ साल पूर्व अपने घर से भाग गई थी. वह अपने पति उत्तर प्रदेश के रहने वाले अतर सिंह यादव व अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को वापस अपने नैहर नवाडीह पहुंची. लेकिन जैसे ही वह अपने पति व बच्चों […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के स्वर्गीय हेमलाल मुर्मू की पुत्री अनिता आठ साल पूर्व अपने घर से भाग गई थी. वह अपने पति उत्तर प्रदेश के रहने वाले अतर सिंह यादव व अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को वापस अपने नैहर नवाडीह पहुंची. लेकिन जैसे ही वह अपने पति व बच्चों के साथ घर में घुसी इसकी जानकारी मिलते ही उसका भाई व गांव समाज के लोग वहां जुट गए. दोनों को घेर कर उसके पति के बारे जानकारी लेने लगे.
नैहर जाने से पहले दंपती पहुंचा था पालोजोरी थाना : नैहर जाने से पहले उक्त दंपती ने पालोजोरी थाना पहुंचकर अपने बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. महिला अनिता देवी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उसके घर की स्थिति काफी खराब हो गई थी. घर में एक भाई व बूढ़ी मां ही थी. लेकिन गरीबी के कारण हमेशा घर में खाने के लाले रहते थे. वहीं भाई भी उसे हमेशा डांट डपट करता रहता था. जिससे तंग हो कर वह आठ साल पूर्व घर से भाग कर देवघर चली गई थी. जहां उसका परिचय उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के अतर सिंह यादव से हुआ था. उसके बाद वे लोग वहां से दिल्ली चले गए. और बाद में अतर सिंह के गांव जाकर दोनों ने विधिवत विवाह कर लिया. विवाह के उपरंत उसे तीन बच्चे भी हुए. बुधवार 17 मई को मां से मिलने अपने पति के साथ पालोजोरी पहुंची. लेकिन किसी आनहोनी की आशंका के कारण वे लोग घर जाने से पहले थाना पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्र्रभारी बीके सिंह को पूरी घटना के बारे में विस्तार से बता दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने उसकी मां आलादी मरांडी को नावाडीह से थाने बुलवाया और उसकी बेटी और दामाद से बात करवाई. जिसके बाद मां आलादी मरांडी के आग्रह पर दोनो अपने नावाडीह पहुंचे. जहां समाज के लोगों ने अंतरजातीय विवाह के कारण दोनों का विरोध किया था.
कहते हैं थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि दंपती द्वारा अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement